वायरोलॉजी लैब पोस्ट सीधी भर्ती | Virology Lab Direct Recruitment: नमस्कार दोस्तों, कार्यालय, अधिष्ठाता पं.ज.ने.स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर, छ.ग. द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में संचालित वायरोलॉजी लैब स्वीकृत पद संरचना के रिक्त पदों के सीधी हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार आप दिनांक 10.01.2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है :
लैब टेक्निशियन के पद हेतु :
पदों की संख्या – 16
शैक्षिक योग्यता – बारहवीं में प्राप्तांक के प्रतिशत का 40 प्रतिशत।
चयन प्रक्रिया – पैरामेडिकल पाठ्यक्रम में प्राप्तांक के प्रतिशत का 60 प्रतिशत योग में बोनस के 10 अंक जोड़कर अंतिम प्रावीण्यता सूची तैयार की जावेगी।
डाटा एंट्री आपरेटर के पद हेतु :
पदों की संख्या – 01
शैक्षिक योग्यता – (क) बारहवीं में प्राप्तांक के प्रतिशत का 20 प्रतिशत (ख) कंप्यूटर डिप्लोमा में प्राप्तांक के प्रतिशत का 30 प्रतिशत (ग) कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में प्राप्तांक का 50 प्रतिशत।
चयन प्रक्रिया – योग में बोनस के 10 अंक जोड़कर तैयार की गई प्रावीण्यता क्रम के 01 से 10 तक के अभ्यर्थियों को कंप्यूटर दक्षता परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जावेगा । दक्षता परीक्षा के प्राप्तांक के योग से अंतिम प्रावीण्यता सूची तैयार की जावेगी। दक्षता परीक्षा हेतु निर्धारित पूर्णांक में 50% प्राप्त करना अनिवार्य है।
लैब अटेंडेंट के पद हेतु :
पदों की संख्या – 01
शैक्षिक योग्यता – (क) बारहवीं में प्राप्तांक के प्रतिशत का 40 प्रतिशत (ख) पैरामेडिकल पाठ्यक्रम में प्राप्तांक के प्रतिशत का 60 प्रतिशत।
महत्वपूर्ण तिथियाँ – आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 10.01.2022 तक ।
वेतनमान-
- लैब टेक्निशियन के पद हेतु 28700 /- 91300/- (प्रति माह)
- डाटा एंट्री आपरेटर के पद हेतु 25300/- 80500/- (प्रति माह)
- लैब अटेंडेंट के पद हेतु 15600/- 49400/- (प्रति माह)
आयु सीमा – अधिकतम आयु सीमा है 45 वर्ष न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।
नौकरी का स्थान- रायपुर, छ.ग.
आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नहीं हैं।
आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन (Offline) आवेदन कर सकते हैं
निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रत्र आवष्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ अधिष्ठाता, पं.ज.ने.स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर, छ.ग. के पते पर भारतीय डाक के माध्यम से रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के द्वारा ही प्रेषित स्वीकार्य होंगे।
लिफाफे के उपर “वायरोलॉजी लैब के रिक्त पद………….(पद का नाम) हेतु आवेदन” लिखना अनिवार्य है। व्यक्तिगत व निजी डाक सेवा के माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे । कार्यालय में ओवदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि.10-01-202है । अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।