Mungeli: Placement camp at District Employment Office Mungeli on 27th December

जिला रोजगार कार्यालय मुंगेली में प्लेसमेंट कैम्प 27 दिसम्बर को

Mungeli: Placement camp at District Employment Office Mungeli on 27th December: संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कृषि उपज मंडी परिसर मुंगेली में  27 दिसम्बर को सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

कैम्प में निजी नियोजक नवकिसान बायोप्लानटेक लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सेल्स एग्ज्युकेटिव के 15 पद एवं सर्विस आफिसर के 05 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।

इस संबंध में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एच.आर. 12वीं एवं बीएससी  निर्धारित है। इच्छुक योग्यता धारक आवेदक समस्त बायोडाटा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते है।

WhatsApp GroupJoine
Telegram GroupJoine

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top