10th Pass Job post master

डाक विभाग में निकली धमाकेदार भर्ती |10 वीं पास हेतु डाक सेवक एवं ब्रांच पोस्ट मास्टर की 1137 पदों में VACNCY 10th Pass Job

डाक विभाग छत्तीसगढ़ ने अपना विभागीय notification जारी कर बम्पर vacancy निकाली है जो कि 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए अच्छा मौका है , ये भर्ती महिला और पुरूष दोनो के लिए है। भर्ती को डाक विभाग द्वारा निकाला गया है जिसमे 3 तरह के पद पर बहाली किया जाएगा जो कि निम्नलिखित रूप से है –

  1. Branch Postmaster (BPM)
  2. Assistant Branch Postmaster (ABPM)
  3. Gramin Dak sevak (GDS)
  4. आपके सुविधा के लिए बता दु की इस भर्ती में आवेदन वहीं छात्र करे जिनका की 10वीं में अंक अच्छा हो क्योंकि इन पदों का मेरिट 10वी के अंक के आधार पर किया जाएगा और जिसका अधिक अंक होगा उसका सबसे पहले चुनाव होगा।

यदि आपका 10वी में अंक अच्छा है और आप इस भर्ती का लाभ उठाने के लिए उत्सुक है तो इसमें मिलने वाले monthly payment जान लीजिए –

  1. यदि आप BPM के लिए आवेदन करते है तो इसमें रोज 4 घंटे काम करने के आपको 12000/- दिए जाएंगे और यदि रोज 5 घंटे काम करते है तो 14,500/- दिए जाएंगे।
  2. यदि ABPM या GDS के लिए आवेदन करटे है तो आपको 4 घंटे काम करने के 10,000/- तथा 5 घंटे काम करने के 12,000/- दिए जाएंगे।

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 08 मार्च 2021 में 18 से 40 होना चाहिए ।

अब आइये आपको ये बताते है कि इस पद पर आवेदन करने के लिए क्या क्या शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता पड़ेगी जो निम्नलिखित है –

  1. छात्र को 10वी पास होना चाहिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
  2. अभ्यर्थियों को basic computer की जानकारी होनी चाहिए कम से कम 60 दिन का computer ट्रैनिंग होना अनिवार्य है।
  3. अभ्यर्थी को लोकल language आना चाहिए जो कि सरकार द्वारा निर्धारित होती है और छत्तीसगढ़ के लिए हिंदी निर्धारित है यानी जो भी आवेदनकर्ता है उसको हिंदी बोलने और लिखने आना चाहिए।
  4. अभ्यर्थी को साइकल चलाने की जानकारी होनी चाहिए यानी साइकल चलाना आना चाहिए।

यदि हम फीस की बात करें तो सभी UR, EWS, OBC, male/ trans-male कैंडिडेट्स को 100 रुपये fees देनी होगी वही sc/st कैंडिडेट्स को इसमे छूट दी गई है यानी उन्हें कोई fees नही देनी होगी ।

1 अभ्यर्थी कुल 12 पदों पर आवेदन कर सकता है जिसमे यदि वो 5 पदों के लिए आवेदन करता है तो उसे 100 rupay देने होंगे इसके अतिरिक्त यदि वो अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए उसे अलग से payment करना होगा ।

यदि आप इन पदों के लिए खुद को योग्य मानते है तो आवेदन शुरू हो चुका है 08 मार्च 2021 से और आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2021 है ।

कैंडिडेट्स का चुनाव 10वी के उच्चत्तम अंक के आधार पर किया जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *