छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं के लिए बम्पर भर्ती निकाली गई है जिसका की official notification राज्य सरकार के official वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है । यह notification संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किया गया है जिसमे प्रशिक्षित मितानिन के भर्ती के बारे में बताया गया है। इस notification में भर्ती से related हर जानकारी दी गई जिसको की हम आपको बता रहे है ।
यह एक सीधी भर्ती है जो कि प्रशिक्षित मितानिन के लिए निकाली गई है, इसमे निर्धारित वेतनमान लेवल (5) 5200-20200 ग्रेड वेतन 2200 है । इच्छुक अभ्यर्थियों को online form स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के विभागीय website www.cghealth.nic.in पर कर सकते है जिसका आवेदन पत्र 10.03.2021 से 31.03.2021 शाम 05:00 बजे तक आया उसका ही आवेदन स्वीकार होगा अर्थात online आवेदन का date 10 मार्च 2021 से शुरू हो चुका है और इसका अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तक है ।
मितानिन के लिए कुल 16 जिलों में 146 vacancy आई है जो अलग अलग जिलों में अलग अलग है जिसका विवरण निम्नलिखित प्रकार से है –
क्र. सं. जिले का नाम कुल रिक्त पद
- 01 गरियाबंद 11
- 02 बलौदाबाजार 04
- 03 बेमेतरा 08
- 04 कवर्धा 09
- 05 मुंगेली 08
- 06 कोरबा 15
- 07 रायगढ़ 20
- 08 बस्तर 08
- 09 कोंडागांव 10
- 10 सुकमा 06
- 11 बीजापुर 05
- 12 नारायणपुर 03
- 13 दंतेवाड़ा 04
- 14 बलरामपुर 11
- 15 सूरजपुर 13
- 16 कोरिया 11
यदि आप इस अवसर का लाभ उठाना चाहते है और इच्छुक है तो आप अपनी इस पद के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता जान लीजिए जो निम्न प्रकार से है-
- इक्छुक अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- इच्छुक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+12 की डिग्री होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता का छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पंजीयन होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की निम्नतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए ( जिसमें आरक्षण के अनुसार छूट दी गई है) ।
अभ्यर्थियों के चयन का मापदंड कुछ इसप्रकार तय किया जाएगा-
- चयन के लिए अभ्यर्थियों का उनके जिले में एक विभागीय परीक्षा लिया जाएगा और मेरिट के आधार पर चयन होगा । मेरिट list आरक्षण को देखते हुए ही बनाया जाएगा और चयनित को इसका लाभ मिलेगा।
- विभागीय परीक्षा में कुल 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे 5 प्रश्न छत्तीसगढ़ राज्य से सम्बंधित सामान्य ज्ञान होंगे , 10 प्रश्न स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित राष्ट्रीय कार्यक्रमों से पूछे जाएंगे तथा बाकी 35 प्रश्न ए. एन. एम. ट्रेनिंग पाठ्यक्रम एवं जॉब चार्ट से सम्बंधित होंगे ।
तो यदि आप इसके लिए खुद को योग्य समझते है तो मौका है फायदा उठाइये । आपके भविष्य की कामना करते है ।
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
WhatsApp Group | Joine |
Telegram Group | Join Telegram |