District Project Office Physio/Speech Therapist Recruitment 2022: जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला- महासमुन्द (छ.ग.) द्वारा भारत शासन की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकासखंड स्तर पर संसाधन स्त्रोत केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों में 01 फिजियो एवं 01 स्पीच थैरेपिस्ट पद पर 10 माह हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 20 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- फिजियो थैरेपिस्ट
- स्पीच थैरेपिस्ट
पदों की संख्या – कुल 02 पद
विभाग का नाम – जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला- महासमुन्द (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 30-06-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20-07-2022
1.फिजियो थैरेपिस्ट पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
- शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बेचलर ऑफ फिजियो थैरेपी डिग्री कोर्स।
- छ.ग फिजियो थैरेपी परिषद् में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
2.स्पीच थैरेपिस्ट पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
- शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बी.ए.एस.एल.पी. डिग्री कोर्स।
- भारतीय पुर्नवास परिषद (RCI) में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
वेतन:–
थैरेपिस्ट (फिजियो / स्पीच थैरेपिस्ट) पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रू. 20,000/- (अक्षरी बीस हजार रूपये मात्र) प्रति माह दिया जायेगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया:–
- निर्धारित न्यूनतम योग्यता का 60 प्रतिशत।
- आवेदित पद पर कार्यानुभव 1 – 20 अंक (1 वर्ष 05 अंक, 2 वर्ष 10 अंक, 3 वर्ष 15 अंक, 5 वर्ष 20 अंक)
- स्थानीय बोली- 20 अंक (संक्षिप्त साक्षात्कार)
How To Apply For District Project Office Physio/Speech Therapist Recruitment 2022
- आवेदन निर्धारित प्रारूप में ए-4 साईज पेपर में किया जावे तथा पासपोर्ट कलर फोटो चस्पा कर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। समग्र शिक्षा जिला कार्यालय डाक में विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा, जिले द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
- आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम उल्लेख करना अनिवार्य होगा। आवेदित पद के लिए आवेदन अलग-अलग भरा जावे।
- आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, पूलिस अधीक्षक कार्यालय के बाजू, जिला पंचायत रोड महासमुंद (छ.ग) के नाम से स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया जावें। निर्धारित अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
जिला परियोजना कार्यालय फिजियो / स्पीच थैरेपिस्ट भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।