महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद भर्ती 2022: कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-गरियाबंद (छ.ग.) द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर गरियाबंद में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु पात्र महिला आवेदकों से (व्यक्तिगत सेवाप्रदाता) निम्नानुसार उल्लेखित कार्यो / प्रदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार वॉक इन इंटरव्यू माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी नीचे दी गई है।
पदों की संख्या – कुल 04 पद
विभाग का नाम – कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-गरियाबंद (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ:–
30 मई से 06 जून 2022 तक आवेदन प्रस्तुत करने का समय प्रातः 10:30 से 01:30 बजे दोपहर तक एवं 07 जून 2022 को समय प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे दोपहर तक आवेदन आमंत्रित किया जाना है।
1.केस वर्कर (case worker) पद के लिए:–
पदों की संख्या – 02
वेतन – 15000/- प्रतिमाह
आयु सीमा – आवेदक की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – कोई भी महिला जिसके पास सामाजिक कार्य में कानून की डिग्री/स्नातकोत्तर डिग्री हो और किसी सरकारी या गैर-सरकारी परियोजना/कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव हो। वह छत्तीसगढ़ राज्य की निवासी होनी चाहिए ताकि स्थानीय मानव संसाधन और अनुभव का उपयोग केंद्र के प्रभावी कामकाज के लिए किया जा सके।
2.आईटी वर्कर (IT worker) पद के लिए:–
पदों की संख्या – 01
वेतन – 12000/- प्रतिमाह
आयु सीमा – आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – कोई भी व्यक्ति जो कंप्यूटर / आईटी में डिप्लोमा के साथ स्नातक है और डेटा प्रबंधन, प्रलेखन और वेब प्रक्रिया आधारित रिपोर्टिंग प्रारूपों में कम से कम 3 साल के अनुभव के साथ राज्य / जिला / गैर-सरकारी / आईटी के स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करता है। , आधारित संगठन।
3.बहुउद्देशीय सहायक (multipurpose assistant) पद के लिए:–
पदों की संख्या – 01
वेतन – 8000/- प्रतिमाह
आयु सीमा – आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – कोई भी महिला जो 10वीं पास हो और उसके पास हेल्पर, चपरासी आदि काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव हो।
चयन प्रक्रिया:–
केस वर्कर – वांछित अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का वेटेज देते हुए 80 अंक
बहुउद्देशीय सहायक – न्यूनतम 03 वर्षो के अनुभव होने उपरांत ही पात्र किया जायेगा, प्रत्येक वर्ष हेतु 01 अंक निर्धारित है अधिकतम 10 अंक अनुभव पर दिये जायेंगे।
आईटी वर्कर – साक्षात्कार हेतु अधिकतम 10 अंक निर्धारित है।
आवश्यक दस्तावेज:–
- जन्म तिथि हेतु 10 वीं की अंकूसची/प्रमाण पत्र
- 12 वीं अंकसूची
- स्नातक की अंकूसची
- स्नातकोत्तर की अंकसूची (पद अनुरूप आवश्यक होने पर)
- व्यवसायिक पाठ्यकय का प्रमाण पत्र (पद अनुरूप आवश्यक होने पर)
- विज्ञापन अनुसार निर्धारित अवधि का अनुभव प्रमाण पत्र
- छत्तीसगढ़ राज्य का निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (आधार कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस/परिचय पत्र/पैन कार्ड/वोटर आईडी इत्यादि)
How To Apply For Women and Child Development Department Gariaband Recruitment 2022
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर आवेदन के साथ समस्त वांछित दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकेंगे। डॉक से व अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेगें। सारणीयन पश्चात् उसी दिवस वॉक इन इंटरव्यू आयोजित होगा।
विज्ञापन में दिए प्रारूप अनुसार पत्र टंकित कराया जा कर सारणीयन अनुसार निर्धारित तिथि व समय को कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद में आवेदक/आवेदिका स्वयं उपस्थित होंगे तथा आवेदन जमा कर पंजीकरण की पावती प्राप्त करेंगे। वॉक इन इन्टरव्यू में सम्मलित होने हेतु आवेदक/आवेदिका को यात्रा भत्ता की पात्रता नही होगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।