WCD Department Jagdalpur Bastar Recruitment 2023: संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर द्वारा बस्तर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित “सखी” वन स्टॉप सेन्टर स्थापना की स्वीकृति दी गयी है, जिसके अनुसार दिनांक 26.06.2023 समय प्रातः 12:00 बजे वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम – केन्द्र प्रशासक
पदों की संख्या – 01 पद
विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास विभाग ) जगदलपुर, जिला- बस्तर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 15-06-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26-06-2023
शैक्षिक योग्यता:–
- विधि स्नातक/ समाज कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि (विधि स्नातक के साथ समाज शास्त्र / मनोविज्ञान को वरीयता दी विषय में स्नातकोत्तर उपाधी प्राप्त अभ्यर्थी जावेगी)
- महिलाओं के अधिकार, उन की देखरेख एवं संरक्षण से संबंधित कानूनो एवं कम्प्यूटर का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।
अनुभव:–
शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थान में महिलाओं के संरक्षण से संबंधित 05 वर्ष का कार्य अनुभव (Any women having a law degree/Mastar in Social work with at least 5 years’ experience of working on violence againts women issues in an administrative set-up with a Government project/ programmed and preferably with at least 1 years’ experience of counseling either within or outside the same set-up She shuold be a resident of the local community so that local human resource and cummunity so that local human resource and expertise is utilized for effective functioning of the centre)
आयु सीमा:–
आवेदन की आयु दिनांक 30/01/2023 की स्थिति में न्यूनतम् 21 वर्ष एवं अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:–
वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुए अधिकतम 60 अंक, पदानुरूप अनुभव से अधिक अनुभव के लिए 20 अंक तथा लिखित परीक्षा/समूह चर्चा/स्किल टेस्ट से संबंधित परीक्षा पर 20 अंक निर्धारित रहेंगें।
How To Apply For WCD Department Jagdalpur Bastar Recruitment 2023
इच्छुक महिला आवेदक निर्धारित दिनांक 16.06.2023 से 22.06.2023 को सांय 5:30 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग (संयुक्त कलेक्ट्रेट) जगदलपुर आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेगें।
महिला एवं बाल विकास विभाग जगदलपुर बस्तर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।