Swami Atmanand Vidyalaya Narayanpur Contract Recruitment 2022: लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. नवा रायपुर के अनुपालन में एवं समय-समय पर शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई, नारायणपुर में शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए रिक्त पदों में संविदा व्याख्याता एवं शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) की नियुक्ति अस्थाई रूप से किया जाना है। जिसके अनुसार दिनांक 15 सितंबर 2022 तक वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- संविदा व्याख्याता
- संविदा शिक्षक
पदों की संख्या – 02 पद
विभाग का नाम – कार्यालय, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन समिति, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सिंगोड़ीतरई जिला – नारायणपुर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06-09-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15-09-2022
1.संविदा व्याख्याता पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ अंग्रेजी माध्यम से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बी.एड. प्रशिक्षित अनिवार्य है।
2.संविदा शिक्षक पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ अंग्रेजी माध्यम से संबंधित विषय में स्नातक की उपाधि के साथ बी.एड. प्रशिक्षित एवं टी.ई.टी. उत्तीर्ण अनिवार्य है।
आयु सीमा:–
आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2022 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा उम्र में शासन के नियमानुसार छुट का प्रवधान होगा।
चयन प्रक्रिया:–
व्याख्याता की नियुक्ति के लिये स्नातकोत्तर में प्राप्त अंको पर 30 प्रतिशत का वेजेज, स्नातक में प्राप्त अंको पर 20 प्रतिशत वेटेज, 12वी में प्राप्त अंको 10 प्रतिशत वेटेज दिया जायेगा।
शिक्षकों की नियुक्ति के लिये स्नातक में प्राप्त अंको पर 30 प्रतिशत का वेजेज, 12वी में प्राप्त अंको 30 प्रतिशत वेटेज दिया जायेगा ।
व्याख्याता / शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) पद हेतु डी.एड/बी.एड. व्यवसायिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत वेटेज का निर्धारित किया गया है।
याख्याता / शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) पद हेतु अनुभव के लिए 10 अंक एवं साक्षात्कार हेतु 20 अंक निर्धारित किया गया है।
शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) पद हेतु छ०ग० राजपत्र (असाधारण) प्रधिकार से प्रकाशित दिनांक 10.01.2013 के तहत अधिसूचित विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के अभ्यार्थियों को टी.ई.टी. में छूट रहेगी परन्तु व्यवसायिक अर्हता जैसे बी.एड की डिग्री नियुक्ति से 5वर्ष के भीतर प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
अनुभव हेतु निम्नानुसार अंक दिए जाएँगे :- 1वर्ष से कम 0. 12वर्ष – 03 अंक, 2-4वर्ष -05 अंक, 04-10वर्ष -07 अंक एवं 10 वर्ष से अधिक – 10 अंक दिया जायेगा।
How To Apply For Swami Atmanand Vidyalaya Narayanpur Contract Recruitment 2022
दिनांक 15.09.20022 दिन- शुरूवार को पूर्वान्ह 10:30 बजे से संलग्न समय-सारिणी अनुसार आवेदन फार्म जमा एवं मूल प्रमाण पत्रों व अन्य अभिलेखों का सत्यापन स्थान कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर जिला नारायणपुर के कक्ष क्रमांक-74 एवं साक्षात्कार मुख्य कार्यापालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर के उपस्थिति में आयोजित किया. जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित फार्म प्ररूप में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होवें स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नही किया जावेगा । साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय नारायणपुर संविदा भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।