South Eastern Coalfields Limited Recruitment 2022: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited) द्वारा एसईसीएल एवं सीआईएल की अन्य सहायक कम्पनियों तथा सीआईएल मुख्यालय, कोलकाता में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों का माईनिंग सरदार तकनीकी एवं पर्यवेक्षक ग्रेड सी के पद पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
उपरोक्त पद हेतु संबंधित संवर्ग योजना (Cadre Scheme) के अंतर्गत दिनांक 30-06-2022 को निम्नानुसार अपेक्षित योग्यता और अनुभव पूर्ण करने वाले विभागीय कर्मचारी ही चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु पात्रता रखते हैं।
पदों के नाम – माईनिंग सरदार तकनीकी एवं पर्यवेक्षक ग्रेड सी
पदों की संख्या – कुल 170 पद
विभाग का नाम – साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 30-06-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28-07-2022
न्यूनतम योग्यता – खनन सरदारशिप का वैध प्रमाण पत्र, प्राथमिक चिकित्सा और गैस परीक्षण
चयन के लिए पात्रता – अंडरग्राउंड में काम करने का 3 साल का अनुभव
चयन हेतु मार्किंग पैटर्न:–
अंक – लिखित परीक्षा कुल -100 अंक
लिखित परीक्षा का पैटर्न – बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पैटर्न जिसमें 100 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
आवश्यक दस्तावेज:–
- शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता, के संबंध में अंकसूची / प्रमाणपत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतिलिपि।
- Mining Sirdarship Certificate, First Aid एवं Gas Testing प्रमाण-पत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतिलिपि।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारियों का स्थायी जाति प्रमाण-पत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतिलिपि जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का ओहदा तहसीलदार या उससे ऊपर का होना चाहिए।
How To Apply For South Eastern Coalfields Limited Recruitment 2022
सहायक कम्पनियों एवं सीआईएल मुख्यालय, कोलकाता से महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं एसईसीएल क्षेत्रो से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के माध्यम से मुख्य प्रबंधक (का / एनईई) एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर के कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने की तिथि निम्नानुसार होगी।
- आवेदन पत्र की स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy) एवं संलग्नित अनुलग्नक—II में वांछित विवरण का एक्सलशीट एवं हस्ताक्षरित स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy) ई-मेल आईडी persnee.secl@coalindia.in में क्षेत्र द्वारा प्रेषित करने की अंतिम तिथि दिनांक 28.07.2022 गुरूवार
- हार्ड कॉपी (आवेदन मूल रूप में) एवं हस्ताक्षरित अनुलग्नक-II मूल प्रति प्राप्त होने की अंतिम तिथि- दिनांक 04.08.2022 गुरूवार
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
Official Notification | |
persnee.secl@coalindia.in | |
Facebook Group | Join |
Telegram Group | Join |
Join WhatsApp | Join |
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।