SECL Assistant Foreman Recruitment 2022: नमस्कार दोस्तों, साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (SECL) द्वारा ( केवल एसईसीएल में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों के लिए ) सहायक फोरमन (विधुत) ग्रेड “सी” के 77 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार 10 फ़रवरी 2022 तक ऑफलाइन (Offline) माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों का नाम – सहायक फोरमैन (Assistant Foreman)
विभाग का नाम – साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (S.E.C.L)
पदों की संख्या – 77
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 03 फरवरी 2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 फरवरी 2022
आयु सीमा –
शैक्षिक योग्यता –
सहायक फोरमन (विधुत) ग्रेड “सी” पद हेतु परिपत्र क्रमांक- सीआईएल/सी-5 बी/ जेबीसीसीआई X/ 1.1.-18/128 दिनांक- 08.04.2020 के माध्यम से निर्गत क्रियान्वयन आदेश I.I.-18 के अंतर्गत संवर्ग योजना (Cadre Scheme) (Diploma /Non Diploma Holders) के अनुसार दिनांक 06.01.2022 को निम्नानुसार अपेक्षित योग्यता और अनुभव पूर्ण करने वाले विभागीय कर्मचारी ही चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु पात्रता रखते हैं।
चयन हेतु मार्किंग पैटर्न
Post | Marks | Written/Trade Test |
सहायक फोरमन (विधुत) ग्रेड “सी” | 100 | Multiple Choice Question (MCQ) pattern containing 100 questions. Each question will carry 01 mark. |
नौकरी का स्थान- बिलासपुर (छत्तीसगढ)
आवेदन कैसे करें –
- क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के माध्यम से मुख्य प्रबंधक (का/एनईई) एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर के कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने की तिथि निम्नानुसार होगी।
- आवेदन पत्र की स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy) एवं संलग्नित अनुलग्नक-II में वांछित विवरण एक्सलशीट में एवं हस्ताक्षरित स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy) ई-मेल आईडी persnee.secl@coalindia.in क्षेत्र द्वारा प्रेषित करने की अंतिम तिथि दिनांक 03.02.2022,
- हार्ड कॉपी (आवेदन मूल रूप में) एवं हस्ताक्षरित अनुलग्नक-II मूलप्रति प्राप्त होने की अंतिम तिथि- दिनांक 10.02.2022
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
Official Notification | |
Official Website | secl-cil.in |
WhatsApp Group | Joine |