Samagra Shiksha Dhamtari Recruitment 2023: जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला धमतरी द्वारा समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समावेशी शिक्षा अंतर्गत विकासखंड स्तर पर हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट के पदों की एक निश्चित मानदेय पर भर्ती हेतु पूर्णतः अस्थायी रूप में (31 मार्च 2023) तक स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके अनुसार दिनांक 23 फरवरी 2023 तक साक्षात्कार (Walk In Interview) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट
पदों की संख्या – 01 पद
विभाग का नाम – कार्यालय विकास खण्ड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा मगरलोड, जिला- धमतरी (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 15-02-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23-02-2023
शैक्षिक योग्यता:–
- हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल (10वीं) उत्तीर्ण।
- स्थानीय बोली का ज्ञान।
- स्थानीय निवासी को प्राथमिकता।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु की गणना विज्ञापन तिथि से माना जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश / निर्देश नियुक्ति के लिये लागू होंगे।
वेतन:–
हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रूपया 8000/- (अक्षरी- छः हजार रूपये मात्र) प्रति माह दिया जायेगा। इसके अतरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट का कार्य दायित्व:–
- विकासखंड में चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सूची एवं केस स्टडी विकासखंड संसाधन स्रोत केन्द्र में सुनियोजित तरीके से संधारित करने में बी.आर.पी. (समावेशी शिक्षा) का सहयोग करना।
- विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करने में बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा व थैरेपिस्ट का सहयोग करना।
- विकासखंड संसाधन स्रोत केन्द्रों की साफ-सफाई तथा सहायक सामग्री का रख रखाव व उपयोग का संपूर्ण दायित्व वहन करना ।
- विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बी.आर.पी. के सहयोग से संसाधन स्रोत केन्द्रों तक पहुंच बनाने में सहायता करना व अभिभावकों को प्रेरित करना।
- राज्य / जिला / विकासखण्ड स्तर से सौंपे गये अन्य कार्यो का निर्वहन ।
How To Apply For Samagra Shiksha Dhamtari Recruitment 2023
आवेदक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ संलग्न स्वप्रमाणित दस्तावेज एवं मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा विकास खण्ड मगरलोड, जिला धमतरी में निर्धारित तिथि 23/02/2023 को प्रातः 10:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक Walk-In Interview (साक्षात्कार) हेतु उपस्थित होंगे।
वॉक इन इंटरव्यू के लिए समय सारणी निम्नानुसार है:-
साक्षात्कार तिथि | पंजीयन / दस्तावेज सत्यापन का समय | साक्षात्कार का समय |
23/02/2023 दिन गुरुवार | प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक | दोपहर 2.00 बजे से संध्या 04 बजे तक |
समग्र शिक्षा धमतरी भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।