Sainik Office Raipur Recruitment 2023: संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ एवं अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत निम्नलिखित पदों को विभागीय भरती नियमानुसार राज्य के विभिन्न वर्ग के उपयुक्त भूतपूर्व सैनिकों से भरा जाना है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपने नजदीकी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन भर सकते है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आवेदन दिनॉक 12 जून 2023 तक ही स्वीकार किया जावेगा।
पदों के नाम –
- अधीक्षक – 02 पद
- सहायक ग्रेड 2 – 05 पद
- सहायक ग्रेड 3 – 01 पद
- भृत्य – 01 पद
पदों की संख्या – कुल 09 पद
विभाग का नाम – संचालनालय सैनिक कल्याण, छत्तीसगढ़
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 08-06-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12-06-2023
How To Apply For Sainik Office Raipur Recruitment 2023
भर्ती नियमानुसार अधीक्षक पद के लिये छत्तीसगढ़ के सैन्य सेवा के लिपकीय वर्ग के पूर्व सूबेदार / सूबेदार मेजर/आ.ले./आ.कैप्टन (नौ सेना एवं वायु सेना के समकक्ष रैंक), सहायक ग्रेड-11 के लिए लिपिक वर्गीय गैर कमीशन अधिकारी या नौ सेना / वायु सेना के समतुल्य अधिकारी, सहायक ग्रेड-111 के लिए लिपिक वर्ग पूर्व सैनिक एवं भृत्य के लिए सामान्य ड्यूटी वाले पूर्व सैनिक का ही आवेदन स्वीकार किया जावेगा । सभी पदो हेतु उम्मीदवार का चिकित्सा श्रेणी SHAPE-1 में होना अनिवार्य है । युद्ध में हताहत (बेटल कैजुअलिटी) भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी, तथा उनको मेडिकल कैटगरी SHAPE-1 का होना आवश्यक नही होगा।
सैनिक कार्यालय रायपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।