Recruitment on Raipur Health Department

रायपुर स्वास्थ्य विभाग में 202 पदों पर तत्काल भर्ती | Recruitment on Raipur Health Department

रायपुर स्वास्थ्य विभाग में 202 पदों पर तत्काल भर्ती | Recruitment on Raipur Health Department: कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु निम्न मानव संसाधन की तत्काल आवश्यकता है। इच्छुक उम्मीद्वारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा।

पदों का नाम –

डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज कम फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, हाउस-कीपिंग सुपरवाइजर, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, टेलीफोन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड

शैक्षिक योग्यता – 10वीं पास से लेकर MBBS और MD 

आयु सीमा – अधिकतम आयु सीमा है 64 वर्ष न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।

आवेदन कैसे करें –  

इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के घड़ी चौक स्थित दफ्तर जाकर संपर्क कर सकते हैं । इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र बायोडाटा साथ लेकर जाने होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 8770943100 और 8319030816 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।

उपरोक्त पद अस्थायी है तथा एपेडेमिक डिसीजेज एक्ट-1987 के अधीन 6 माह तक की अवधि के लिए है।

वॉक-इन-इंटरव्यू 18 जनवरी 2022 से प्रति दिन सुबह 11 से 1 बजे तक सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला, रायपुर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी घड़ी चौक, रायपुर में इन पदों की पूर्ति होने तक लिए जाएंगे।

अन्य किसी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 87709-43100 या 83190-30816 पर संपर्क करें। या cmho_raipur@yahoo.co.in पर ई-मेल करें

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Email cmho_raipur@yahoo.co.in
WhatsApp GroupJoine
Telegram GroupJoin Telegram

1 thought on “रायपुर स्वास्थ्य विभाग में 202 पदों पर तत्काल भर्ती | Recruitment on Raipur Health Department”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *