Raipur Coaching Teacher Recruitment 2023: स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं एवं 10वीं तथा 11वीं एवं 12वीं में अध्यापन एवं कोचिंग कार्य हेतु फैकल्टी की व्यवस्था के लिए पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाईन “रूचि की अभिव्यक्ति” का आमंत्रण (वर्ष 2023-24)
- रूचि की अभिव्यक्ति का ऑनलाईन प्रदर्शन की तिथि – 03/05/2023 सायं 05.00 बजे से
- निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव ऑनलाईन प्रेषित करने की अंतिम तिथि – 25/05/2023, सायं 5.30 बजे
- प्राप्त प्रस्ताव को समिति के समक्ष खोला जाना एवं तकनीकी मूल्यांकन – 26/05/2023. सायं 03.00 बजे
- रूचि की अभिव्यक्ति संबंधी अन्य कार्यवाही / जानकारी की सूचना – पृथक से दी जायेगी।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा स्व राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना (संशोधित) नियमावली वर्ष 2020 योजनांतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों जिला – रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर वस्तर, सरगुजा, जशपुर, कोरबा वालोद एवं कांकेर (छ.ग.) में अध्यापन एवं कोचिंग हेतु “रूचि की अभिव्यक्ति” का ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित है।
अन्य कार्यवाही एवं तिथियों में परिवर्तन की सूचना संबंधित प्राधिकारी / चयन समिति द्वारा पृथक से विभागीय वेबसाईट पर दी जायेगी। विस्तृत जानकारी तथा नियमावली हेतु विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in तथा ई-प्रोक्योरमेंट वेब पोर्टल https://eproc.cgstate.gov.in के निविदा क्रमांक 132956 से वांछित जानकारी / प्रपत्र का अवलोकन / डाऊनलोड कर सकते है।
रायपुर कोचिंग टीचर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।