Raigarh Virology Lab Direct Recruitment 2022

रायगढ़ वायरोलॉजी लैब तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती | Raigarh Virology Lab Direct Recruitment 2022

Raigarh Virology Lab Direct Recruitment 2022: कार्यालय अधिष्ठाता, स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति, शास० चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग) द्वारा माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वायरोलॉजी लैब हेतु स्वीकृत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 27.01.2022 से 15.02.2022 सायं 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पदों का नाम –

पदनामकुल रिक्त पद
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब टैक्नीशियन)16
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर01
लैब अटेंडेंट01
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विभाग का नाम –  कार्यालय अधिष्ठाता, स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति, शास० चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग)

पदों की संख्या – 18

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 27/01/2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15/02/2022

आयु सीमा – छ.ग शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 3-2/2015/1-3 अटल नगर, रायपुर, दिनांक 30/01/2019 अनुसार अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम अथवा 40 वर्ष से अधिक न हो। छ.ग शासन द्वारा प्रचलित नियमानुसार अ.जा., अ.ज.जा., अ.पि.व., महिला, विधवा/ तलाकशुदा / परित्यक्ता इत्यादि को आयुसीमा में अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी तथा सभी छूटों को सम्मिलित करने उपरांत शासकीय सेवा में नियुक्ति हेतु अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगा। आयु के प्रमाण हेतु हाईस्कूल परीक्षा की स्वप्रमाणित अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य है तथा आयु में छूट के संबंध में आवश्यक दस्तावेज की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

शैक्षिक योग्यता:-

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब टैक्नीशियन) के पद के लिए-

  • जीवविज्ञान, भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र में हायर सेकेण्डरी परीक्षा 10+2 परीक्षा
  • शासकीय संस्थान से पैथोलॉजी टेक्निशियन पाठ्यक्रम प्रशिक्षित।
  • राज्य पैरामेडिकल काउंसिल से पंजीकृत।

डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद के लिए-

  • मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण
  • पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  • कक्षा 10 वीं परीक्षा उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा।
  • डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एन्ट्री की गति 8000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घण्टा (गति के संबंध में कौशल, परीक्षा ली जायेगी।

लैब अटेंडेंट के पद के लिए-

  • जीवविज्ञान, भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र सहित हायर | सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से. पैथोलॉजी क्लिनिकल दायोकेमिस्ट्री में म. वर्षीय एक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
  • राज्य पैरामेडिकल परिषद पंजीकृत

वेतन विवरण:-

पदनामवेतनमान मेट्रिक्स
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब टैक्नीशियन)लेवल-7 (Rs. 28700 91300)
डाटा एन्ट्री ऑपरेटरलेवल-6 (Rs.25300 -80500)
लैब अटेंडेंटलेवल-1 (Rs.15600-49400)

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के अनुसार किया जाएगा।

आवेदन शुल्क भुगतान हेतु विवरण :-

Account Number33232602644
Account Holder NameDEAN, LATE SHRI LAKHIRAM AGRAWAL MEMORIAL MEDICAL COLLEGE, RAIGARH
Branch NameSBI BRANCH – CHAKRADHAR NAGAR, RAIGARH (C.G.)
IFS CodeSBIN0004802

अनारक्षित वर्ग / अ.पि.वर्ग के उम्मीदवार रूपये 300.00/- तथा अ.जा./अ.ज.जा. वर्ग के उम्मीदवार रूपये 250.00/- शुल्क, खाता नं. 33232602644 पर भुगतान PhonePe, Google Pay, Paytm, UPI या Online Transfer/ NEFT के माध्यम से किया जा सकता है एवं भुगतान किये गये राशि का UTR No. एवं NEFT / मोबाईल से किये भुगतान की स्क्रीनशॉट की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य हैं।

Apply For Raigarh Virology Lab Direct Recruitment 2022

निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ अधिष्ठाता, स्व० श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग) के पते पर भारतीय डाक के माध्यम से पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट / के द्वारा ही प्रेषित स्वीकार्य होंगें। व्यक्तिगत व निजी डाक सेवा के माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15.02.2022 है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा तथा डाक से हुये विलंब के लिये यह कार्यालय जिम्मेदार नही होगा।

रायगढ़ वायरोलॉजी लैब सीधी भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक :-

Official NotificationPDF
Official Websitegmcraigarh.edu.in
Join WhatsAppJoin

रायगढ़ वायरोलॉजी लैब सीधी भर्ती 2022  के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए विज्ञापन / नोटिफिकेशन को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऐसे ही नौकरी के संबंध में तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *