PWD Engineer Recruitment 2022: कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भ./स.) पश्चिम बस्तर संभाग बीजापुर द्वारा कुएनार व्हाया एरमनार मार्ग कि.मी. 1.00 से 11/6 – 10.50 कि.मी. में मार्ग निर्माण कार्य हेतु अनुबंधक को अनुबंध की धारा Appendix 2.10 के अंतर्गत Special conditions 8.12 में निहित निर्देशों के तहत तकनीकी स्टॉफ नियुक्त भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 08 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम:–
- Site Engineer
- Plant Engineer
- Quantity Surveyor
- Soil & Material Engineer
- Surveyor Engineer
पदों की संख्या – कुल 06 पद
विभाग का नाम – कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भ./स.) पश्चिम बस्तर संभाग बीजापुर
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 03-12-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08-12-2022
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से B.E. Civil/B.E. Mech/ Diploma Civil/समकक्ष होना चाहिए।
वेतन:–
अनुबंध के प्रावधान अनुसार डिप्लोमा इंजीनियर को रु.15,000.00 एवं डिग्री इंजीनियर को रु.25,000.00 एकमुश्त मानदेय प्रतिमाह देय होगा।
How To Apply For PWD Engineer Recruitment 2022
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 08.12.2022 को प्रातः 10:00 बजे लोक निर्माण विभाग पश्चिम बस्तर संभाग बीजापुर जिला- बीजापुर के कार्यालय में अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, अंकसूची एवं तकनीकी अनुभव प्रमाण सहित उपस्थिति के लिए आमंत्रित किया जाता है।
पीडब्ल्यूडी इंजीनियर भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।