पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर एवम् जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10/12/2021, दिन शुकवार को पूर्वान्ह 10:30 बजे प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैम्प में नियोक्ता प्रतिष्ठानों से प्राप्त 321 पदों में चयन की प्रक्रिया की जायेगी। प्लेसमेंट के इच्छुक, विश्वविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्र/छात्रायें दिये गये लिंक https://www.pssou.ac.in/attachment/placement/placement form.pdf में उपलब्ध आवेदन-फार्म को भरकर, ई-मेल programmerpssou@gmail.com में प्रेषित कर अपना अग्रिम पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। प्लेसमेंट कै
सेल से उनके मोबाइल नंबर 9827152903 पर संपर्क कर सकते म्प में प्रदेश के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्र/छात्रायें भी पंजीयन कराकर भाग ले सकते है। प्लेसमेंट के इच्छुक छात्र/छात्रायें निर्धारित तिथि व समय में उपर्युक्त पंजीयन फार्म एवं संबंधित दस्तावेजों सहित उपस्थित होवें। प्लेसमेंट के संबंध में अन्य जानकारी हेतु डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय, प्रभारी, प्लेसमेंटहै।
पदों का विवरण।
