कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव (छत्तीसगढ़): कोण्डागांव दिनांक 16/01/2021 दिनांक 23.07.2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से सायं 03:00 बजे तक जिला प्रशासन कोण्डागांव के तत्वाधान में जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा रोजगार मेला का आयोजन सामुदायिक भवन, विकास नगर में किया गया है।
जिसमें नियोजक कमाण्डो सेक्यूरिटी सर्विसेस, फ्यूजन माईक्रोफाइनेन्स, अलर्ट एस.जी.एस. प्राईवेट लिमिटेड, दंतेश्वरी होण्डा, शिवनाथ कृषक महिन्द्रा टैक्ट्रर्स, प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन, परमेश्वरी मोटर्स, आहुजा पैलेस, रालास आटोमोबाईल्स, बाम्बे इंटेलीजेंस सेक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड, मजीसा एग्रो प्रोडक्ट्स कोण्डागांव एवं मिंडा इण्डस्ट्रीज लिमिटेड तमिलनाडू के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।
इस रोजगार मेले में पदों की जानकारी निम्नानुसार है : (PDF/नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देखें)



इच्छुक आवेदक उक्त रोजगार मेंले में शामिल हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव संपर्क नं. 9479007011, 8319763437 एवं 8319882249 में संपर्क किया जा सकता है।
टीप :- उपरोक्तानुसार पदो पर दिव्यांग हितग्राही आवेदन कर सकते है। दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर हितग्राही का चयन किया जावेगा