NEET Entrance Exam 2023

NEET Entrance Exam 2023: आयुष महाविद्यालयों के राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश हेतु काउंसिलिंग आयोजित

NEET Entrance Exam 2023: संचालनालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी, (आयुष) छत्तीसगढ़ द्वारा बी.ए.एम.एस./ बी.एच.एम.एस./ बी.एन.वाय.एस. पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश हेतु काउंसिलिंग सूचना जारी किया गया है, जिसके अनुसार प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET (UG) 2022 में सम्मिलित एवं पात्र तथा संचालनालय आयुष द्वारा जारी विज्ञापन / सूचना दिनांक 30.11.2022 के अनुसार पंजीकृत छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को श्रेणी / संवर्गवार काउंसिलिंग हेतु आमंत्रित किया जाता है।

विभाग का नाम – संचालनालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी, (आयुष) छत्तीसगढ़

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 23-01-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25-01-2023

अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु स्थायी जाति प्रमाण-पत्र सहित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी विगत तीन वर्षों में से किसी एक वर्ष का आय प्रमाण पत्र (जो कि शासकीय/केन्द्र शासन के कार्यालय का फार्म – 16 अथवा तहसील कार्यालय से जारी किया गया हो ) ।

अभ्यार्थियों को चिकित्सकीय उपयुक्तता सिद्ध करने के लिये प्रवेश प्राप्त करने के पूर्व अपनी चिकित्सकीय जांच करानी होगी। इस हेतु उन्हें सिविल सर्जन द्वारा प्रदत्त चिकित्सकीय उपयुक्तता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

शुल्क:- (1) काउंसिलिंग के पश्चात सीट आवंटन के समय शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रायपुर/बिलासपुर के प्रथम वर्ष के शुल्क का 50 प्रतिशत, सामान्य / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWSs) / ओ.बी.सी. के लिए रू. 13,000/- तथा अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए रू. 8,000/- संबंधित महाविद्यालय के काउंटर में तत्काल जमा करना अनिवार्य है।

काउंसिलिंग के समय प्रदेश के निजी क्षेत्र के राजीव लोचन आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, चन्दखुरी, गुण्डरदेही रोड, दुर्ग, छत्तीसगढ़ आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, जी.ई. रोड, मनकी, राजनांदगांव, तथा भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, पुलगांव चौक, दुर्ग के प्रथम वर्ष के शुल्क का 50 प्रतिशत रू.64,158/- रायपुर होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, रामकुंड रायपुर के प्रथम वर्ष के शुल्क का 50 प्रतिशत रू. 33,065 /- श्री महावीर प्राकृतिक एवं योग विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय, पारस नगर, नगपुरा जिला-दुर्ग के प्रथम वर्ष के शुल्क का 50 प्रतिशत रू. 31,315 /- संबंधित महाविद्यालय के काउंटर में तत्काल जमा करना अनिवार्य है।

काउंसिलिंग के समय पाठ्यकम / महाविद्यालय का चयन करने पर निर्धारित शुल्क तत्काल जमा न करने पर अभ्यर्थी चयन का अवसर खो देगा।

आयुष महाविद्यालयों के शुल्क की शेष राशि अभ्यर्थी को प्रवेश के समय संबंधित महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।

नीट प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official NotificationPDF
Facebook GroupJoin
Telegram GroupJoin
Join WhatsAppJoin
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *