Medical and Health Officer Rajnandgaon Recruitment 2022

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव भर्ती | Medical and Health Officer Rajnandgaon Recruitment 2022

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) द्वारा पन्द्रहवें वित आयोग वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु Health Grants के अधीन शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं (UHWC) राजनांदगावं की संविदा भर्ती हेतु दिये गये निर्देश के परिपालन में तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त हुए पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यताधारी (शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है) अभ्यर्थियों हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला राजनांदगांव छ.ग. में आयोजित किया गया हैं। जिसके अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यार्थियों को स्वयं उपस्थित होकर आवेदन किया जाना है।

पदों की संख्या – 14 पद

विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)

वॉक-इन-इन्टरव्यू हेतु निर्धारित तिथि:–

पदनामआवेदन दिनांक
स्टाफ नर्स04.05.2022
एमपीडब्ल्यू04.05.2022
जूनियर सेकेंड सहायक04.05.2022
चतुर्थ श्रेणी क्लास फोर्थ 05.05.2022
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर05.05.2022
ब्लॉक डेटा मैनेजर05.05.2022
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिशा-निर्देश:

  • पंजीयन हेतु निर्धारित समय – प्रातः 09:30 बजे से 12:00 बजे तक
  • पात्र/अपात्र सूची का प्रकाशन – अप. 03:00 बजे तक
  • दावा आपत्ति हेतु समय – अप. 03:30 बजे से 04:00 बजे तक
  • दावा आपत्ति निराकरण – साथ 05:00 बजे से
  • वॉक-इन-इन्टरव्यू/ कौशल परीक्षा – साक्षात्कार/कौशल परीक्षा हेतु तिथि व समय एवं स्थल की सूचना कार्यालयीन सूचना पटल / विभागीय वेबसाईट https://www.rajnandgaon.nic.in में दी जावेगी।

1.स्टाफ नर्स पद के लिए:-

वेतन 16500/-

शैक्षणिक योग्यता – 01-बी.एससी. नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग 02-सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी (जीएनएम) सीजी नर्सिंग काउंसिल पंजीकरण के साथ (प्राथमिकता के क्रम के आधार पर तैयार अंतिम मेरिट सूची। जैसे 1 और 2)

2.एमपीडब्ल्यू पद के लिए:-

वेतन 14000/-

शैक्षणिक योग्यता – जीव विज्ञान विषय के साथ हायर सेकेंडरी एज़मिनेशन (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में एक वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण।

3.जूनियर सेकेंड सहायक पद के लिए:-

वेतन 12000/-

शैक्षणिक योग्यता – कम से कम 01 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ 12वीं उत्तीर्ण

4.चतुर्थ श्रेणी क्लास फोर्थ पद के लिए:-

वेतन 10000/-

शैक्षणिक योग्यता – 10 वीं उत्तीर्ण

5.ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पद के लिए:-

वेतन 26000/-

शैक्षणिक योग्यता – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन MBA या MSW के साथ (न्यूनतम55%) + 01 वर्ष कंप्यूटर डिप्लोमा

6.ब्लॉक डेटा मैनेजर पद के लिए:-

वेतन 21000/-

शैक्षणिक योग्यता – स्नातक (न्यूनतम 55%) + 01 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा

वेतन  जिला स्तर पर की जाने वाली भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वीकृत पद जिनका मासिक वेतन रू. 16500/- प्रतिमाह या रू.16500/- प्रतिमाह से कम हो उन पदों पर संबंधित जिले के पात्र मूल निवासियों को प्राथमिकता दिया जावेगा। संबंधित जिले में पात्र मूल निवासी नहीं मिलने की स्थिति में राज्य के अन्य जिले के पात्र अभ्यार्थियों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा।

चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, साक्षात्कार / कौशल परीक्षा के आधार पर किया जावेगा।

आवेदन शुल्क:– 

वर्गमानदेय प्रतिमाह – 25000/-मानदेय प्रतिमाह-25000 / – ( 25000 से अधिक)
विकलांग / अ.जा./ अ.ज.जा. / महिला100200
अन्य पिछड़ा वर्ग200300
अनारक्षित संवर्ग300400

आवश्यक दस्तावेज:-

  1. 10 वी अंकसूची (जन्म तिथि के प्रमाण पत्र हेतु) ।
  2. 12 वी अंकसूची ।
  3. संबंधित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की समस्त वर्षों की अंकसूची।
  4. संबंधित पद हेतु वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की समस्त वर्षों की अंकसूची।
  5. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्रमाण पत्र।
  6. अहर्तानुसार अनिवार्य तकनीकि शैक्षणिक योग्यता संबंधी डिग्री।
  7. संबंधित कौंसिल / रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।
  8. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति / निवास प्रमाण पत्र। (आवश्यकता होने पर उच्चस्तरीय छानबीन समिि द्वारा अभिप्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा)

How To Apply For Medical and Health Officer Rajnandgaon Recruitment 2022

इच्छुक उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए पता है, कार्यालय “मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – राजनांदगांव, पुराना, जिला अस्पताल, गुरुद्वारा के सामने राजनांदगांव कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक :-

Official NotificationPDF
Telegram GroupJoin
Join WhatsAppJoin

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन  नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *