medical-and-health-officer-raipur-recruitment

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर (छ.ग.)

कार्यालय कलेक्टर जिला खनिज संस्थान न्यास जिला पंचायत रायपुर के प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार रायपुर जिले में खनिज न्यास मद से स्वीकृत पदों की भर्ती हेतु जिला पंचायत रायपुर के प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत नवीन पदो के विरुद्ध संविदा नियुक्ति हेतु निम्न तालिका में दर्शित पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा आयोजित कर जिला आरक्षण रोस्टर अनुसार दिनांक 14.08.2021 को पदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यार्थियों को उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया जाता है,

पदवार रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है:-

पदनाम

पदों की संख्या

वेतन

शैक्षणिक योग्यता

वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि

ऑक्सीजन प्लॉण्ट अभियंता

4

35000/-

किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक बी.ई. मैकेनिकल इंजिनियरिंग की परीक्षा में न्यूनतम 50% प्राप्तांको 14.08.2021 के साथ उत्तीर्ण। ऑक्सीजन प्लॉण्ट में 02 वर्ष का अनुभव को प्राथमिकता।

14.08.2021

इलेक्ट्रिशियन

4

15000/-

किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से आई.टी.आई. अथवा पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की परीक्षा में न्यूनतम 50% प्राप्तांको के साथ उत्तीर्ण।

14.08.2021

एक्स-रे तकनीशियन

4

15000/-

किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12 वी बॉयोलॉजी न्यूनतम 50% प्राप्तांको के साथ उत्तीण एवं पैरामेडिकल कोर्स एक्स-रे तकनीशियन की परीक्षा में न्यूनतम 50% प्राप्तांको के साथ उत्तीर्ण। एवं छ.ग. मेडिकल पैरामेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

14.08.2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन पत्र प्राप्ति का प्रकार – निर्धारित प्रारूप में संलग्नकों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू / कौशल परीक्षा तिथि को ही उपस्थित स्थित होकर जमा किया जाना है

पंजीयन हेतु निर्धारित समय – सुबह 09.00 बजे से दोपहर 11.00 बजे तक

पात्र/अपात्र सूची का प्रकाशन – दोप. 01 बजे तक

दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय – दोपहर. 2.00 बजे से 3.00 बजे तक

दावा आपत्ति का निराकरण – 4.00 बजे से

स्थान – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर छ.ग.

वॉक-इन-इंटरव्यू / कौशल परीक्षा – दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् 4.30 बजे अथवा आवेदन संख्या अधिक होने पर आगामी तिथि को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक कौशल परीक्षा ली जावेगी।

आवेदन शुल्क:-

आवेदन शुल्क रू. 25000/- प्रतिमाह से कम वेतनमान वाले पदो के लिए निःशक्त/अ.जा./अ.ज.जा. अभ्यर्थी हेतु 100/- तथा अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला अभ्याथी हेतु 200/-एवं अनारक्षित संवर्ग के अभ्यार्थी हेतु 300/- रू. एवं आवेदन शुल्क रू. 25000/- प्रतिमाह एवं रू. 25000 प्रतिमाह से अधिक वेतनमान वाले पदो के लिए निःशक्त/अ.जा./अ.ज.जा. अभ्यर्थी हेतु 200/- तथा अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला अभ्याथी हेत 300/-एवं अनारक्षित संवर्ग के अभ्यार्थी हेतु 400/- रू.।

आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देय होगा। डिमांड ड्राफ्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर के नाम से देय होगा।

आयु सीमा:- सभी पदों के लिए आयु 18 वर्ष से कम 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

चयन प्रक्रिया:-

अंतिम चयन सूची निम्न आधार पर बनायी जावेगी:

1.शैक्षणिक योग्यता – 65 प्रतिशत,

2.अनुभव अंक – 10/15 अंक (समकक्ष अनुभव)  

3.लिखित/कौशल परीक्षा – 20 अंक

(एन.एच.एम. में कार्यरत अभ्यार्थियों के लिये 03 अंक प्रतिवर्ष, अधिकतम 15 अंक तथा अन्य अभ्यार्थियों के लिये 02 अंक प्रतिवर्ष, अधिकतम 10 अंक )

Important Links And Official Notification

Official NotificationPDF
Official Websiteraipur.gov.in
WhatsApp GroupJoin

नोट: – दोस्तों  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर (छ.ग.)  के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए विज्ञापन / नोटिफिकेशन को अवश्य डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऐसे ही नौकरी के संबंध में तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *