Medical and Health Officer North Bastar, Kanker Recruitment 2022: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – उ.ब. कांकेर (छ.ग) द्वारा नया रायपुर, दिनांक 24.02.2022 के अनुसार पन्द्रहवें वित्त आयोग सत्र 2021-22 हेतु Health Grants के अधीन शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं UHWC में मानव संसाधन के रिक्त पदों की संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार पंजीयन का दिनांक 26 मई 2022 और 26 मई 2022 को आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों की संख्या – 08 पद
विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – उ.ब. कांकेर (छ.ग)
महत्वपूर्ण तिथियाँ:–
1.पद का नाम – स्टाफ नर्स, एमपीडब्ल्यू (एम), कक्षा 4
दिनांक – 26-05-2022 10.30 से 01.00 बजे तक
दावा आपत्ति का समय – 03.00 बजे से 04.00 बजे तक
परीक्षा – दावा आपत्ति एवं मेरिट के उपरांत
पंजीवन का स्थान – लाईवलीहुड कालेज गोविन्दपुर कांकेर
2.पद का नाम – जूनियर सचिवीय सहायक
दिनांक – 27-05-2022 10.30 से 01.00 बजे तक
दावा आपत्ति का समय – 03.00 बजे से 04.00 बजे तक
पंजीवन का स्थान – लाईवलीहुड कालेज गोविन्दपुर कांकेर
1.स्टाफ नर्स (Staff Nurse) पद के लिए:–
पदों की संख्या – 02
वेतन – 16,500/-
शैक्षिक योग्यता:–
- बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग।
- सीजी नर्सिंग काउंसिल पंजीकरण के साथ जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम)
2.एमपीडब्ल्यू (एम) (MPW M)) पद के लिए:–
पदों की संख्या – 02
वेतन – 14,000/-
शैक्षिक योग्यता:– जीव विज्ञान विषय के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा (10 + 2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में एक वर्ष का डिप्लोमा या पैरामेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष प्रशिक्षण केंद्र।
3.कक्षा 4 (Class 4) पद के लिए:–
पदों की संख्या – 02
वेतन – 10,000/-
शैक्षिक योग्यता:– 10वीं पास।
4.जूनियर सचिवीय सहायक (Jr.Secratrial Assitant) पद के लिए:–
पदों की संख्या – 02
वेतन – 12,000/-
शैक्षिक योग्यता:– सरकार से कम से कम 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ 12 वीं उत्तीर्ण। मान्यता प्राप्त संस्थान।
आवश्यक दस्तावेज:–
- आवेदन
- निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- 10 वी की अंकसूची जन्म की प्रमाणीकरण हेतु
- अन्य प्रमाण पत्र
आयु सीमा – सभी पदो के लिये आयु 01.01.2019 को 18 वर्ष से कम एवं 64 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये। शासकीय व अर्धशासकीय सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।
How To Apply For Medical and Health Officer North Bastar, Kanker Recruitment 2022
इच्छुक अभ्यर्थी लाईवलीहुड कालेज गोविन्दपुर जिला कांकेर छ.ग. के पते पर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उत्तर बस्तर, कांकेर भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उत्तर बस्तर, कांकेर भर्ती 2022: यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।