Medical and Health Department Bemetara Recruitment 2023

Medical and Health Department Bemetara Recruitment 2023: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा में विभिन्न पदों पर भर्ती

Medical and Health Department Bemetara Recruitment 2023: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – बेमेतरा (छ.ग.) द्वारा जिले के स्वीकृत आर.ओ. पी. वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला बेमेतरा (छ.ग.) अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रिक्त संविदा पदों पर अस्थाई भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 16 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

पदों के नाम  

  • Laboratory Technician – DPHL
  • Technical Assistant – hearing Impaired Children
  • 2nd ANM
  • ANM
  • Lab Assistant
  • Jr. Secretarial Assistant – PADA

पदों की संख्या – कुल 13 पद

विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला – बेमेतरा (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 10-03-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16-03-2023

शैक्षिक योग्यता: 

1.Laboratory Technician – DPHL:– DMLT OR BMLT Paramedical in Pathology Course with Registration in CG Paramedical council.

2.Technical Assistant – hearing Impaired Children:- Diploma in Training young deaf and | hearing handicapped (DTYDHH) from RCI recognized institute.

3.2nd ANM:- 12th passed, ANM Passed & INC affiliated Training Centre & Live Registration in Chhattisgarh Nursing |Registration Coucil.

4.ANM:- 12th passed, ANM Passed & INC affiliated Training Centre & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Coucil.

5.Lab Assistant:- 12th Passed with Biology Subject.

6.Jr. Secretarial Assistant – PADA:- 12th Passed with at least 1 Year Diploma in Computer Application.

आयु सीमा:

आयु सीमा 01 जनवरी 2021 को न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष तक होना चाहिए। उम्मीदवार को अपनी आयु सत्यापित करने हेतु दसवीं या बारहवीं की अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

चयन प्रक्रिया:–

शैक्षणिक योग्यता- अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता (स्नातक/स्नातकोत्तर) के सभी वर्षों के प्राप्तांको के प्रतिशत का 70%

अनुभव- अधिकतम 10 अंक (प्रत्येक पूर्ण वर्ष हेतु 2 अंक) अनुभव प्रमाण पत्र केवल केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम / शासकीय / अर्द्धशासकीय पदों पर पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रति पूर्ण वर्ष के मान से अंक दिये जायेंगे तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत षासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में एस.डी.आर.एफ., डी. एम. एफ. एवं सी.एस.आर. अंतर्गत निरंतर 06 माह का कार्यानुभव रखने वाले अस्थाई- कर्मचारियों को ही अनुभव का 10 अंक प्रदान किया गया जायेगा।

कौशल परीक्षा- 20 अक (पद) के अनुरूप लिखित / कम्प्यूटर बेरड / साक्षात्कार / प्रस्तुतीकरण आदि के स्वरूप में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।) शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव दोनों के योग के आधार पर कौशल परीक्षा हेतु अभ्यर्थी आमंत्रित किये जायेंगे।

आवश्यक दस्तावेज:–

  • आवेदन पत्र
  • 10 वीं एवं 12 वीं की अंक सूची
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर / अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षों की अंकसूची
  • संबंधित डिग्री
  • संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र
  • कंप्यूटर योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र
  • रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आई.डी./ड्राईविंग लाईसेंस आदि जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पता एवं फोटो हो)
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो तो)

How To Apply For Medical and Health Department Bemetara Recruitment 2023

इच्छुक समस्त अर्हताधारी अभ्यार्थी द्वारा स्वप्रमाणित समस्त दस्तावेज के साथ निर्धारित समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-बेमेतरा (छ.ग.) में उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है, निर्धारित तिथि एवं समय के पूर्व एवं पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official NotificationPDF
Facebook GroupJoin
Telegram GroupJoin
Join WhatsAppJoin

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *