Livelihood College Bilaspur Recruitment 2023: विषयांतर्गत जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, निपनिया (बिल्हा) जिला बिलासपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु योग्य व अनुभवी प्रशिक्षकों का इम्पैनल किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 10 अप्रैल 2022 तक स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अ
पदों के नाम –
- सूक्ष्म सिंचाई तकनीशियन
- मृदा और जल परीक्षण प्रयोगशाला सहायक
- सॉफ्ट स्किल, स्पोकन इंग्लिश और कम्युनिकेशन स्किल
पदों की संख्या – कुल 03 पद
विभाग का नाम – जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी (DPL.CS) जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 20-03-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10-04-2023
1.सूक्ष्म सिंचाई तकनीशियन पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बी.टेक या मैकेनिकल/सिविल में बी.टेक के साथ 1 साल का सेक्टर स्पेसिफिक/टीचिंग एक्सपीरियंस।
- बीएससी। (कृषि/बागवानी/वनस्पति विज्ञान/वानिकी) के साथ 2 वर्ष का क्षेत्र विशिष्ट/शिक्षण अनुभव या डिप्लोमा/आईटीआई (यांत्रिक/सिविल/नलसाजी/फिटर) के साथ 3 वर्ष का क्षेत्र विशिष्ट/शिक्षण अनुभव या स्नातक (विज्ञान में 10+2 के साथ) 5वीं के साथ वर्ष क्षेत्र विशिष्ट / शिक्षण अनुभव।
- प्रशिक्षण/शिक्षण में पूर्व अनुभव के साथ क्षेत्र से संबंधित सेवाओं/प्रक्रियाओं का वांछनीय अच्छा ज्ञान। उसे अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में संवाद करने में सक्षम होना चाहिए।
2.मृदा और जल परीक्षण प्रयोगशाला सहायक पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
- स्नातक (कृषि/बागवानी/वानिकी) या स्नातक (रसायन विज्ञान/जैव-प्रौद्योगिकी/वनस्पति विज्ञान/जैव-रसायन विज्ञान) के साथ 2 वर्ष का क्षेत्र विशिष्ट/शिक्षण अनुभव या कृषि में डिप्लोमा (10+2 के बाद) के साथ 3 वर्ष का क्षेत्र विशिष्ट/शिक्षण अनुभव।
- प्रशिक्षण/शिक्षण में पूर्व अनुभव के साथ क्षेत्र से संबंधित सेवाओं/प्रक्रियाओं का वांछनीय अच्छा ज्ञान। उसे अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में संवाद करने में सक्षम होना चाहिए।
3.सॉफ्ट स्किल, स्पोकन इंग्लिश और कम्युनिकेशन स्किल पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
- न्यूनतम 1 वर्ष के शिक्षण अनुभव के साथ अंग्रेजी भाषा में स्नातक / स्नातकोत्तर। या न्यूनतम 3 वर्ष के शिक्षण अनुभव के साथ कोई भी स्नातक/पीजी।
- 1 वर्ष कोई भी बेसिक कंप्यूटर नॉलेज सर्टिफिकेट और वह अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में संवाद करने में सक्षम होना चाहिए।
- प्रशिक्षण/शिक्षण में पूर्व अनुभव के साथ क्षेत्र से संबंधित सेवाओं की प्रक्रियाओं का अच्छा ज्ञान। उसे अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में संवाद करने में सक्षम होना चाहिए।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु 1 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए।
वेतन:–
चयनित अभ्यर्थियों को मासिक प्रशिक्षक मानदेय राशि रू. 15.000/- (पन्द्रह हजार रूपये मात्र) प्रशिक्षण अवधि के लिए ही देय होगी, प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी, किन्तु आगामी निरंतर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगी।
How To Apply For Livelihood College Bilaspur Recruitment 2023
इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, बिल्हा मोड़, निपनिया (बिल्हा), जिला बिलासपुर (छ.ग.) 495224 में दिनांक 10/04/2023 तक स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
लाईवलीहुड कॉलेज बिलासपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।