Kendriya Vidyalaya Raipur Recruitment 2023: केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर द्वारा विद्यालय के लिए सत्र 2023-24 में अंशकालीन संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु पैनल बनाने के लिए चल-साक्षात्कार का आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर परिसर में दिनांक 13.02.2023 (सोमवार) को स्नातकोत्तर शिक्षक (PGTs)- गणित, भौतिक, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGTs)- अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत दिनांक 14.02.2023 (मंगलवार) को प्राथमिक शिक्षक (PRT) दिनांक 15.02.2023 (बुधवार) को नर्स (महिला), खेल प्रशिक्षक (Sports Coach), योग प्रशिक्षक(Yoga Coach), संगीत एवं नृत्य प्रशिक्षक ( Music and Dance Coach) कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor), काउंसलर ( Counsellor) एवं विशेष शिक्षक (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक ) Special Educator(Primary & Sr. Primary) के पदों के लिए किया जायेगा।
विभाग का नाम – केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06-02-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13-02-2023
शैक्षिक योग्यता:–
स्नातकोत्तर शिक्षक PGTS – बी.एड. के साथ संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोतर या समकक्ष।
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGTS – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में 50% अंक के साथ सनातक की उपाधि या समकक्ष बी.एड. की उपाधि या समकक्ष टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) के लिए इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र में से कोई दो विषय अनिवार्य है जिसमे से इतिहास या भूगोल जरूर होना चाहिए । टीजीटी (विज्ञान) वनस्पति विज्ञान, जन्तुविज्ञान और रसायन विज्ञान । टीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी एवं गणित) स्नातक में सम्बंधित विषय के रूप 3 वर्षो तक लगातार अध्यनरत होना चाहिए।
प्राथमिक शिक्षक (PRT) – 50% के साथ उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष बेसिक टीचर्स में डिप्लोमा या समकक्ष जिसकी न्यूनतम अवधि दो वर्ष हो अथवा शिक्षा में स्नातक (बी.एल.एड.) / बी. एड. या समकक्ष।
नर्स (महिला) Nurse (Female) – नर्सिंग में स्नातक या नर्सिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा, अनुभवी को वरीयता।
काउंसलर Counsellor – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम ए एससी (मनोविज्ञान) के साथ गाइडेंस एवं काउंसलिंग में एक वर्ष का नियमित स्नातकोत्तर डिप्लोमा अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम ए एमससी/एम काम के साथ गाइडेंस एवं काउंसलिंग में एक वर्ष का नियमित स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा बी.एड./ एम एड.
प्रशिक्षक (Coach) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में 50% अंक के साथ स्नातक की उपाधि या समकक्षा योग प्रशिक्षक के योग प्रशिक्षण में न्यूनतम एक वर्षीय डिप्लोमा) (नृत्य एवं संगीत प्रशिक्षक के लिए 4 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स या हिंदी एवं समकक्ष)
कंप्यूटर अनुदेशक Computer Instructor – बी.ई / बी टेक (संगणक विज्ञान/ आईटी) बी एस सी (संगणक विज्ञान/ आईटी) बीसीए / एमसीए / एमएससी (संगणक विज्ञान/ (आईटी) या PGDCA मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के साथ विज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा DOCACC में ‘A’ लेवल के साथ किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि।
स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक / उच्च प्राथमिक) – बारहवीं उत्तीर्ण और दो वर्षीय डी.एड. विकलांगता की किसी भी श्रेणी में विशेष शिक्षा। या बारहवीं उत्तीर्ण और एक वर्षीय डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन (DSE) किसी भी श्रेणी की विकलांगता में।
समुदाय आधारित पुनर्वास में डिप्लोमा (DCBR) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा में 06 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स! या विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा में 06 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के साथ सामुदायिक आधारित पुनर्वास (PGDCBR) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
How To Apply For Kendriya Vidyalaya Raipur Recruitment 2023
- पंजीयन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक रायपुर में प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक किया जायेगा।
- अलग-अलग पद हेतु अलग-अलग पंजीयन कराना होगा।
- सभी पदों के लिए कंप्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान आवश्यक है।
- हिंदी एवं अंग्रेज़ी भाषा में अध्यापन की दक्षता होनी चाहिए।
- प्राथमिक एवं स्नातक पदों के लिए सी. टी. ई. टी पास अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी |
- साक्षात्कार के समय शैक्षणिक योग्यताओ के मूल प्रमाण पत्रो के साथ एक सेट छायाप्रति एवं फोटो व फोटो पहचान पत्र की मूल व छायाप्रति अवश्य लाएँ।
केंद्रीय विद्यालय रायपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।