Higher Education Department Balrampur-Ramanujganj Recruitment 2023: कार्यालय प्राचार्य, नवीन शासकीय महाविद्यालय, रघुनाथनगर जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) द्वारा परिपालन में नवीन शासकीय महाविद्यालय रघुनाथनगर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) शैक्षणिक सत्र 2023-24 के व्यवस्था के लिए निम्नलिखित विषयों में प्रध्यापक / सहायक प्रध्यापक के रिक्त पदों विरुद्ध अतिथि व्याख्याता हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 24.07.2023 सांय 04:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – अतिथि व्याख्याता
पदों की संख्या – कुल 12 पद
विभाग का नाम – कार्यालय प्राचार्य, नवीन शासकीय महाविद्यालय, रघुनाथनगर जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13-07-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 24-07-2023
उपरोक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता आयुक्त उच्च शिक्षा रायपुर के आदेश के अनुसार निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप – प्रवीण्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को रिक्त पदों के अध्यापन हेतु बुलाया जावेगा । मानदेय राशि 300 /- (तीन सौ रूपये मात्र ) प्रति व्याख्यान देय होगा। प्रतिदिन अधिकतम 1200 /- (एक हजार दो सौ रूपये मात्र) तथा 31200/- ( इक्तीस हजार दो सौ रूपये मात्र ) प्रतिमाह देय होगा।
अंकसूची एवं प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण सहित सादे कागज में आवेदन निर्धारित तिथि एवं समय के पूर्व डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में जमा कर सकते है।
चयनित उम्मीदवार के विरूद्ध पुलिस या न्यायालय में कोई अपराधिक प्रकरण लंबित न हो तथा वह किसी अन्य शासकीय / अर्द्धशासकीय / अशासकीय सेवा में न हो इस बाबत शपथ पत्र कार्यभार ग्रहण करते समय प्रस्तुत करना होगा। अतिथि व्याख्याता एक साथ दो महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य नहीं कर सकेगा।
अतिथि व्याख्याता की सेवाएं भविष्य में नियमितिकरण का आधार नहीं बनेगा और न ही वे अधिमानिक बर्ताय (preferential treatment) के हकदार होगें।
अध्यापन कार्य संतोषजनक नही पाए जाने पर कार्य से मुक्त किया जा सकेगा।
भविष्य में शासन द्वारा जिन विषयों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति अथवा स्थानांतरण से पदस्थापना की जायेगी उन विषयों में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से निरस्त मानी जावेगी।
How To Apply For Higher Education Department Balrampur-Ramanujganj Recruitment 2023
आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ कोरियर द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाड्रफनगर जिला बलरामपुर -रामानुजगंज छ.ग. पिन 497225 के पते में जमा कर सकते हैं। (EMAIL या अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा।) अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
उच्च शिक्षा विभाग बलरामपुर-रामानुजगंज भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।