Health Department Balod Recruitment 2023

Health Department Balod Recruitment 2023: स्वास्थ्य विभाग बालोद में विभिन्न 85 पदों पर भर्ती

Health Department Balod Recruitment 2023: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रपत्र में आवेदन बंद लिफाफे में स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पुराना जिला अस्पताल परिसर में आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 06/09/2023 से 20/09/2023 तक शाम 05.30 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

पदों के नाम  

  • चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके महिला)
  • चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके पुरुष)
  • फिजियोथेरेपिस्ट/व्यावसायिक चिकित्सक
  • नर्सिंग ऑफिसर – एनएमएचपी
  • वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी
  • जूनियर सचिवीय सहायक (पीएडीए)
  • कनिष्ठ सचिवीय सहायक
  • (डीईओ) एचडब्ल्यूसी संगवारी (कंसलर)
  • एचडब्ल्यूसी संगवारी (डीईओ)
  • आरएमएनसीएच काउंसलर
  • फार्मासिस्ट (आरबीएसके)
  • समाज सेवक
  • लैब पर्यवेक्षक (एसटीएलएस)
  • प्रयोगशाला तकनीशियन (डीपीएचएल आईडीएसपी)
  • लैब अटेंडेंट/सहायक (डीपीएचएल आईडीएसपी)
  • तकनीशियन
  • नर्सिंग ऑफिसर- एनएचएम (एसएन)
  • स्टाफ नर्स (एनआरसी)
  • नर्सिंग ऑफिसर-आईसीयू
  • स्टाफ नर्स – एनबीएसयू
  • स्टाफ नर्स – एसएनसीयू
  • एएनएम (एचडब्ल्यूसी)
  • स्टाफ नर्स (यूएचडब्ल्यूसी)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ)
  • एमपीडब्ल्यू-पुरुष (यूएचडब्ल्यूसी)
  • जूनियर सचिवीय सहायक (UHWC)
  • चतुर्थ श्रेणी (यूएचडब्ल्यूसी)
  • सहकर्मी समर्थक
  • सुरक्षा गार्ड
  • सहायक कर्मचारी (हाउस कीपिंग स्टाफ)
  • ब्लड बैंक काउंसलर

पदों की संख्या – कुल 85 पद

विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बालोद (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06-09-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20-09-2023

शैक्षिक योग्यता: 

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/विश्‍वविद्यालय से BHMS / BAMS / BUMS / स्नातक फिजियोथेरेपी उत्तीर्ण / बी.एस.सी. नर्सिंग / 12वी पास / डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन / बी फार्मा. उत्तीर्ण / एम.फिल होना चाहिए।

आयु सीमा:

सभी पदो के लिए आयु 01/01/2023 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु से अधिक नहीं होनी चाहिये। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जावेगी। (संविदा भर्ती के संदर्भ में आरक्षण एवं अन्य शर्ते छ.ग. शासन द्वारा समय-समय पर जारी सभी निर्देशो एवं नियम व शर्ते लागू होगे)।

आवेदन शुल्क:–

प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा “जिला स्वास्थ्य समिति बालोद” या “District Health Society Balod” के नाम से डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा, जो वापसी योग्य नहीं होगा।

वर्गमानदेय प्रतिमाह 25000 एवं 25000 से कम मानेदय के पदो के लियेमानदेय प्रतिमाह 25000 एवं 25000 से अधिक मानेदय के पदो के लिये
विकलांग / अ. जा / अ.ज.जा100 रू200 रू
अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला200 रू300 रू
अनारक्षित संवर्ग300 रू400 रू
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Apply For Health Department Balod Recruitment 2023

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 06/09/2023 से 20/09/2023 तक शाम 05.30 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बालोद में (कार्यालयीन दिवसो में) आमंत्रित किया गया है। निर्धारित तिथि के पश्चात् तथा साधारण डाक / कोरियर व अन्य माध्यम से प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।

स्वास्थ्य विभाग बालोद भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official Notification
Age Calculator
Facebook Group
Telegram Group
Join WhatsApp

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *