Government Industrial Training Institute Rajnandgaon Recruitment 2022: कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव जिला – राजनांदगांव (छ.ग.) द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभित्र आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाऐं क्षेत्रिय कार्यालय दुर्ग क्षेत्र दुर्ग के आदेश के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव नोडल के अंतर्गत संचलित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों की सरकारी नौकरी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 21.11.2022 अपरान्ह 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- फिटर
- विद्युतकार
- मैकेनिक डीजल
- ड्रायवर कम मैकेनिक
- कम्प्युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
पदों की संख्या – कुल 09 पद
विभाग का नाम – कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव जिला – राजनांदगांव (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 27-10-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21-11-2022
1.फिटर पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / प्रोडक्शन एवं मेनूफेक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
- अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से ( एटीआई / सीटीआई/एन.व्ही.टी.आई. /आर. व्ही. टी. आई./आई. टॉट) से उत्तीर्ण हो।
2.विद्युतकार पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण ।
- अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (एटीआई / सीटीआई/एन.व्ही.टी.आई. /आर. व्ही.टी.आई./आई. टॉट) से उत्तीर्ण हो।
3.मैकेनिक डीजल पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
- अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिशद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षणपरिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / ऑटोमोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण ।
- अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (एटीआई / सीटीआई/एन.व्ही.टी.आई. /आर. व्ही. टी. आई./आई. टॉट) से उत्तीर्ण हो ।
- हल्के मोटरयान (एल एम व्ही ) का वैध लाइसेंस अनिवार्य है।
4.ड्रायवर कम मैकेनिक पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो
- अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण
- अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (एटीआई / सीटीआई/एन. व्ही.टी.आई. /आर.व्ही.टी.आई. / आई. टॉट) से उत्तीर्ण हो
- हल्के मोटर यान (एलएमव्ही) का वैध लायसेंस होना अनिवार्य है।
5.कम्प्युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं या उसके ण्ड समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
- अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र /राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से (A) स्तर का प्रमाणपत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से बीसीए/पीजीडीसीए।
- अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (एटीआई / सीटीआई/एन. व्ही.टी.आई./आर.व्ही.टी.आई./आई. टॉट) से उत्तीर्ण हो।
चयन प्रक्रिया:–
- प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदों के लिये सी.टी.आई./ए. टी. आई. आवश्यक है, उन पदों के लिये एक वर्षीय सी. टी. आई./ए. टी. आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।
- सी. टी. आई./ए. टी. आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही, उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जाएगी।
- जिन व्यवसायों के लिए हल्के मोटर यान (एल. एम. व्ही.) का वैद्य लाईसेंस अनिवार्य है उन व्यवसायों के लिए उक्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
- मेहमान प्रवक्ता के रूप में चयन उपरान्त यदि वह निर्धारित की गयी अवधि तक कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होता है तो उसका चयन निरस्त माना जाकर प्रतीक्षा सूची के सरल क्रमांक 01 को अवसर दिया जायेगा। इसी क्रम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदकों को अवसर दिया जायेगा।
वेतन:–
मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिये प्रति घण्टे 125/- रूपये की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 05 घण्टे, के मानदेय का प्रावधान है जो अधिकतम प्रतिमाह रूपये 13000.00 (रूपये तेरह हजार मात्र) मानदेय देय होगा। जो कि समय समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा।
How To Apply For Government Industrial Training Institute Rajnandgaon Recruitment 2022
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्वच्छ, स्पष्ट एवं सुवाच्य रूप से बिना कांट-छांट के पूर्ण आवेदन भरकर कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, राजनांदगांव (पेंड्री), जिला- राजनांदगांव (छ.ग.) 491441 ( पत्र व्यवहार का पूर्ण पता, पिन कोड, सहित ) स्पीड पोष्ट / पंजीकृत डाक में प्रेषित किया जाना है। आवेदक द्वारा लिफाफे के उपर व्यवसाय / विषय एवं संस्था का नाम ( जिस संस्था हेतु आवेदन किया जा रहा है) तथा क्रमांक व दिनांक लिखना अनिवार्य है।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।