Government Industrial Training Institute Jashpur Recruitment 2023: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुलदुला में स्वीकृत स्टेनोग्राफर सेक्रेट्रियन असिसटेंट (हिन्दी) प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पद के विरूद्ध व्यवसाय स्टेनोग्राफर सेक्रेट्रियन असिसटेंट (हिन्दी) के लिए प्रशिक्षण सत्र 2023-24 में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 05.06.2023 सायं 05.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – स्टेनोग्राफर सेक्रेट्रियन असिसटेंट (हिन्दी)
पदों की संख्या – कुल 02 पद
विभाग का नाम – कार्यालय नोडल अधिकारी / प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव जिला – जशपुर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 21-05-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05-06-2023
शैक्षिक योग्यता:–
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
- अभ्यर्थी को संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाणपत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से संबंधित ब्रांच/ संतुल्य संकाय में पत्रोपाधि उत्तीण।
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था / शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परिषद से हिन्दी शीघ्रलेखन प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण तथा शीघ्रलेखन में 100/80 शब्द प्रति मिनट की गति। 100 शब्द प्रति मिनट की गति को प्राथमिकता दी जावेगी।
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में 01 वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र की परीक्षा उत्तीर्ण तथा डाटा एन्ट्री की 10,000 शब्द प्रति मिनट की गति। (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी।)
- अभ्यर्थी को डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई. 7 सी.टी. आई./एन.बी.टी.आई. / आर. बी. टी. आई./आई. टॉट) से उत्तीर्ण हो।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु दिनांक 05.06.2023 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
वेतन:–
संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छ.ग. अटल नगर नवा रायपुर के निर्देशानुसार पढ़ाने/ प्रशिक्षण देने हेतु प्रति घंटा 125/- रूपये की दर से, प्रति कार्य दिवस अधिकत 05 घंटे के मानदेय का प्रावधान है। प्रति माह अधिकतम रूपये 13,000 / – (तेरह हजार रूपये) मानदेय देय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जावेगा।
How To Apply For Government Industrial Training Institute Jashpur Recruitment 2023
वांछित प्रमाण-पत्रों एवं अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ सहित आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 05.06.2023 शायं 05 बजे अथवा इसके पूर्व स्पीड-पोस्ट/रजिस्टर डाक के माध्यम से ही आवेदनों को स्वीकार किया जावेगा। नियत तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।
आवेदन कार्यलय अधीक्षक औ.प्र.सं. पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. पिन कोड 496118 के पते पर ही किया जाना है।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जशपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।