Forest Department Accounts Superintendent Recruitment 2022: कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण द्वारा कैम्पा कार्यालय, नवारायपुर, अटल नगर में लेखा अधीक्षक (संविदा/शासकीय विभाग से सेवा निवृत्त) के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 16 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम – लेखा अधीक्षक (संविदा)
पदों की संख्या – 01 पद
विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06-07-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16-08-2022
शैक्षिक योग्यता:–
- किसी भी शासकीय विभाग में न्यूनतम 33 वर्ष की शासकीय सेवा अवधि पूर्ण की गयी हो ।
- किसी भी शासकीय विभाग में कम से कम 03 वर्ष तक लेखा अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहा हो।
- अभ्यर्थी को 03 वर्षों का लेखा, ऑडिट का कार्यानुभव हो। (इस हेतु संबंधित विभाग से प्रमाणपत्र प्राप्त कर आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है)
आयु सीमा:–
01 अगस्त 2022 को अधिकतम आयु 67 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये।
संविदा वेतन:–
सेवा निवृत्त के समय, वेतन संरचना (यथा संशोधित वेतनमान) में देय मूल वेतन एवं देय मंहगाई भत्ते में से देय पेंशन (सरांशीकरण के पूर्व की) एवं उस पर देय महंगाई राहत घटाने के पश्चात् भुगतान योग्य एकमुश्त राशि, संविदा वेतन होगा एवं इसके अतिरिक्त वह सेवानिवृत्ति के समय देय मूल वेतन पर गृह भाड़ा भत्ता (यदि शासकीय आवास गृह धारण नहीं करता है) एवं नगर क्षतिपूर्ति भत्तेका हकदार होगा तथा पेंशन एवं पेंशन पर महंगाई राहत का भी हकदार होगा।
चयन प्रक्रिया:–
मुख्यालय स्तर पर चयन समिति का गठन किया जावेगा। समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर योग्यता/अनुभव/गोपनीय प्रतिवेदन के आधार पर वरिष्ठता सूची तैयार की जावेगी। समिति द्वारा संविदा नियुक्ति के लिये अनुशंसित व्यक्ति को नियमानुसार नियुक्ति पर विचार किया जावेगा।
How To Apply For Forest Department Accounts Superintendent Recruitment 2022
छत्तीसगढ़ कैम्पा में लेखा अधीक्षक (संविदा). एक रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति हेतु शासकीय विभाग से समकक्ष अथवा उच्च पद से सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों से दिनांक 16.08.2022 को अपरान्ह 4.00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मय सुसंगत अभिलेखों सहित डाक के माध्यम से अथवा स्वयं अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में अंतिम तिथि के पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ वन विभाग लेखा अधीक्षक भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।