जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में संचालित खेलो इंडिया फुटबाल प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक के चयन हेतु 18 अप्रैल तक और खिलाड़ियों के चयन हेतु 23 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया हैै। वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पाल ने बताया कि प्रशिक्षक पद के लिए फुटबाल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशीप (फुटबाल महासंघ द्वारा आयोजित) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्वविद्यालयीन फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षक पद हेतु आवेदन जमा करने के पश्चात् 20 व 21 अप्रैल को दोपहर 02 बजे से उक्त कार्यालय में वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। चयनित प्रशिक्षक को 25 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। वहीं खिलाड़ियों के चयन हेतु 25 एवं 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से चयन ट्रायल किया जाएगा।
ट्रायल में जिले के 18 वर्ष से कम उम्र वाले बालक-बालिका भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों का चयन मोटर एबिलीटी टेस्ट एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन जिला कलेक्टोरेट स्थित खेल एवं युवा कल्याण विभाग कक्ष क्र. 241 से या जिले के वेबसाईट मुंगेली.जीओव्ही.इन पर प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राहुल देव के प्रयास से भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया स्कीम के तहत जिले में फुटबाल सेंटर की स्थापना की अनुमति दी गई है। जिसके तहत मुंगेली जिले के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में भी फुटबाल खेल सेंटर खोला गया है। अब फुटबाल खेल सेंटर खुलने से जिले के फुटबाल खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा। खेलो इंडिया फुटबाल ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में चयन होने के लिए बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। वहीं बेहतर खेल प्रदर्शन कर खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।
फुटबाल प्रशिक्षण केन्द्र मुंगेली प्रशिक्षक भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।