Eklavya Model School Rajnandgaon Recruitment 2022

राजनांदगांव अतिथि शिक्षक एवं पी.जी.टी/टी.जी.टी. की भर्ती | Eklavya Model School Rajnandgaon Recruitment 2022

Eklavya Model School Rajnandgaon Recruitment 2022: कार्यालय कलेक्टर, राजनांदगांव (आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग) द्वारा अस्थायी रूप से हिन्दी/ अंग्रेजी सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक पी.जी.टी/टी.जी.टी. एवं अन्य पद की पूर्ति हेतु दिनांक 25.05.2022 से 28.05.2022 तक दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक Walk in Interview कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, राजनांदगांव में आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी नीचे दी गई है।

पदों की संख्या – 21 पद

विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर, राजनांदगांव (आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 25-05-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28-05-2022

1.PGT पद हेतु अनिवार्य योग्यता:–

शैक्षिक योग्यता:– 

  • NCRT के क्षेत्रिय शिक्षण महाविद्यालय द्वारा दो वर्षीय एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण हो। या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंको नांकित संबंधित विषय में स्नातकोत्तर हो।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. या समकक्ष डिग्री हो।
  • सीबीएसई द्वारा आयोजित Centra Teachaer Eligibliti Test (CTET) का प्रश्नपत्र-II उत्तीर्ण हो या TET उत्तीर्ण हो।

2.TGT पद हेतु अनिवार्य योग्यता:–

शैक्षिक योग्यता:– 

  • चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (NCRT के क्षेत्रिय शिक्षा महाविद्यालय द्वारा) से स्नातक तथा संबंधित विषय में न्यूनतम 50% हो। या संबंधित विषय में न्यूनतम 50% के साथ स्नातक।
  • TGT (हिन्दी)- स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में हिन्दी हो।
  • TGT (अंग्रेजी) – स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में अंग्रेजी हो।
  • TGT (सामा. विज्ञान) – स्नातक स्तर पर History, Geography, Economics, Political Science में सेउ एक History / Geography हो।
  • TGT (गणित) – स्नातक स्तर पर गणित मुख्य विषय के रूप में हो तथा दूसरे विषय भौतिक, रसायन, इलेक्ट्रानिक्स, कम्प्यूटर साइंस हों।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. या समकक्ष डिग्री हो।
  • सीबीएसई द्वारा आयोजित Centra Teachaer Eligibliti Test (CTET) का प्रश्नपत्र-II उत्तीर्ण हो या TET उत्तीर्ण हो।

3.संगीत शिक्षक पद हेतु अनिवार्य योग्यता:–

शैक्षिक योग्यता:– 

  • हायर सेकेण्डरी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में संगीत में स्नातक/ स्नातकोत्तर डिग्री हो।
  • संगीत शिक्षक के रूप में 03 वर्ष का अनुभव।
  • कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान हो।

4.शारीरिक शिक्षक पद हेतु अनिवार्य योग्यता:–

शैक्षिक योग्यता:– 

  • शारीरिक शिक्षा (Physical Education) में स्नातक 55% या Healt and physical Education में और Sports में NITE के अनुसार न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किया किया हो। या त्रिवर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम अंतर्गत BPED Degree में न्यूनतम 50% अंक (NITE अनुसार)

5.ग्रंथपाल पद हेतु अनिवार्य योग्यता:–

शैक्षिक योग्यता:– 

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या समकक्ष योग्यता।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक हो।
  • किसी संस्थान में पुस्तकालय में दो वर्ष का अनुभव / पुस्तकालय में कम्प्यूटराईजेशन का अनुभव / एक वर्ष का कम्पयूटर एप्लीकेशन का प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान का हो ।

6.चिकित्सा परिचायक पद हेतु अनिवार्य योग्यता:–

शैक्षिक योग्यता:– 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वी उत्तीर्ण हो और मान्यता प्राप्त संस्था से त्रिवर्षीय नर्सिंग डिप्लोमा हो। या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. नर्सिंग हो।
  • किसी मान्यता प्राप्त हास्पिटल / क्लीनिक के 02 वर्ष का व्यवहारिक अनुभव हो । क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान हो तथा नर्सिंग कॉउन्सिल में पंजीयन हो ।

7.छात्रावास अधीक्षक पद हेतु अनिवार्य योग्यता:–

शैक्षिक योग्यता:– 

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या समकक्ष योग्यता।
  • किसी शासकीय शाला / आवासीय शाला में कार्य करने में न्यूनतम 05 वर्ष का शैक्षणिक या प्रशासकीय अनुभव हो।

8.सहायक ग्रेड-03 पद हेतु अनिवार्य योग्यता:–

शैक्षिक योग्यता:– 

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या समकक्ष योग्यता। कम्प्यूटर पर हिन्दी / अंग्रेजी टायपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

आयु सीमा:– 

फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 01.07.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष की आयु पूर्ण एवं 35 वर्ष से अधिक न हो। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला एवं विकलांगो के लिए छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए समय-समय पर आयु सीमा में छूट प्रदान करने संबंधी नियम लागू होगा। छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

Apply For Eklavya Model School Rajnandgaon Recruitment 2022

इच्छुक उम्मीदवार अतिथि शिक्षक पी.जी.टी/ टी.जी.टी. एवं अन्य पद की पूर्ति हेतु दिनांक 25.05.2022 से 28.05.2022 तक दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक Walk in Interview कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, राजनांदगांव में आवेदन कर सकते हैं।

एकलव्य आदर्श विद्यालय राजनांदगांव भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official NotificationPDF
Facebook GroupJoin
Telegram GroupJoin
Join WhatsAppJoin
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *