Eklavya Adarsh School Recruitment 2023: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher) / छात्रावास अधीक्षक (निश्चित मानदेय) की व्यवस्था हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 12 मई 2023 तक रजिस्टर्ड डाक से या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
- टीजीटी
- पीजीटी
- छात्रावास अधीक्षक
पदों की संख्या – कुल 61 पद
विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर / अध्यक्ष जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति – जिला बस्तर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13-04-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12-05-2023
1.टीजीटी पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 04 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक की डिग्री।
2.पीजीटी पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 02 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशतः अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री।
3.छात्रावास अधीक्षक पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक डिग्री।
आयु सीमा:–
- पीजीटी और टीजीटी के लिए 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 80 वर्ष है।
- छात्रावास अधीक्षक के लिए – न्यूनतम 26 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष है।
वेतन:–
पी.जी.टी. एवं टी.जी.टी. हेतु:-
पी.जी.टी. – Rs.320 / – प्रति कालखण्ड के मान से अधिकतम रु 45000/ प्रतिमाह के मान से एवं टीजीटी-Rs.300/- प्रति कालखण्ड के मान से अधिकतम रु 42000/- प्रतिमाह के मान से अतिथि शिक्षकों को न्यूनतम 5 कालखण्ड प्रति दिन और अधिकतम 6 कालखण्ड आवंटित किया जा सकता है। प्रति अवधि के आधार पर अतिथि शिक्षकों का अधिकतम वेतन तक सीमित किया जाता है।
छात्रावास अधीक्षक:-
Rs. रू. 1200/- प्रति दिवस या अधिकतम रू. 36000/ प्रतिमाह के मान से सेवानिवृत्त शिक्षक पारिश्रमिक का भुगतान – सेवा निवृत्त शिक्षकों को मासिक आधार पर किसी भी विकल्प का पालन करके भुगतान किया जाएगा। सेवानिवृत्त शिक्षक की नियुक्ति बिना कोई कारण बताए किसी भी समय समाप्त की जा सकती है और नोटिस अवधि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
नवोदय विद्यालय (एनवीएस) / केन्द्रीय विद्यालय (केवीएस) और अन्य सरकार से सेवानिवृत्त शिक्षको के मामले मे अंतिम वेतन का 50% जहां पेंशन लागू है। निजी स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक के मामले में जहां पेंशन लागू नहीं है, के लिए अधिकतम पी.जी.टी. हेतु Rs. 45000/-, टी.जी.टी. हेतु Rs. 42000/ एवं छात्रावास अधीक्षक हेतु Rs. 36000/- का पालन किया जाना है।
चयन प्रक्रिया:–
जिला समितियों के अधीन विद्यालयों के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरात पा अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता साक्षत्कार एवं अन्य अतिरिक्त प्रस्तावित अको के आधार पर मेरिट तैयार कर पदवार शिक्षको का एक पैनल तैयार करेगी। यदि आवश्यक हुआ साक्षात्कार आयोजित कर शैक्षणिक मूल्याकन के साथ साक्षात्कार के अंक जोड़ कर अंतिम मेरिट सूची के आधार पर अतिम पैनल तैयार किया जायेगा जिसे वर्ष भर मे उत्पन्न होने वाली रिक्तियों के लिए उपयोग में लाया जायेगा। साक्षात्कार आयोजित होने की स्थिति में शैक्षणिक योग्यता हेतु प्रस्तानित अको मे से 90 प्रतिशत अक अधिभार के रूप में जोड़े जायेंगे एवं 10 अक साक्षात्कार हेतु आबंटित होगे।
जिला स्तर पर जिलो के अधीन विद्यालयों के लिए आवश्यक शिक्षको की संख्या का निर्धारण कर विज्ञापन तैयार कर प्रदेश के 02 प्रमुख समाचार पत्रो मे विज्ञापिन प्रकाशित कराया जायेगा।
आवेदको को जिले में स्थित विद्यालयों के लिए पाथमिकता कम से विद्यालय चयन करन होगा।
How To Apply For Eklavya Adarsh School Recruitment 2023
आवेदन पत्र प्रारूप में समस्त स्व-प्रमाणित अभिलेखो के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर संबंधित जिले के जिला स्तरीय समिति के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से या स्पीड पोस्ट से ही भेजा जाये भेजे जाने वाले लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक / अधीक्षक भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2023-24 लिखा जाना अनिवार्य होगा।
एकलव्य आदर्श स्कूल भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।