Education Department Balodabazar Bhatapara Recruitment 2022: कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग) द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान विकासखण्ड-कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अस्थायी रूप से हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम, सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक पी.जी.टी./ टी.जी.टी. एवं अन्य पद की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 10 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी दी गई है।
पदों की संख्या – कुल 18 पद
विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 03-06-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10-06-2022
1.पी.जी.टी पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
NCERT के क्षेत्रीय शिक्षण महाविद्यालय द्वारा दो वर्षीय एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हो।
या
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ निम्नांकित संबंधित विषय में स्नातकोत्तर।
- TGT (हिन्दी) – स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में हिन्दी हो।
- TGT (अंग्रेजी) – स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में अंग्रेजी हो।
- TGT (सामा. विज्ञान) – स्नातक स्तर पर History, Geography, Economics Political Science में एक History या Geography हो
- TGT (विज्ञान) – स्नातक स्तर पर Botany, Zoology और Chemistry में कोई दो विषय हो।
- TGT (गणित) – स्नातक स्तर पर गणित मुख्य विषय के रूप में हो तथा दूसरे विषय भौतिक/रसायन/इलेक्ट्रानिक्स/कम्प्यूटर साईस हो।
- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. अनिवार्य है।
- सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test (CTET) का प्रश्नपत्र II उत्तीण हो या राज्य TET उत्तीर्ण हो।
- TGT अंग्रेजी माध्यम हेतु अतिथि शिक्षक की संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम के संस्थान से होना अनिवार्य है।
2.प्रयोगशाला सहायक के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय में स्नातक।
3.ग्रंथपाल के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक अनिवार्य है।
4.खेलकूद प्रशिक्षक एवं योग अनुदेशक के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
शारीरिक शिक्षा (Physical Education) में स्नातक (50%) अंको के साथ या Health and Physical Education में और Sports में NITE के अनुसार न्यूनतम 50% अंको के साथ प्राप्त किया हो।
या
त्रिवर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम अंतर्गत BPED DEGREE में न्यूनतम (50%) अंक (NITE) अनुसार
5.स्टाफ नर्स (चिकित्सा परिचारक) के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो और मान्यता प्राप्त संस्था से 04 वर्षीय बी.एस.सी. नर्सिंग डिग्री हो।
6.कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए:–
शैक्षिक योग्यता –
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी / बीसीए न्यूनतम 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण हो।
या
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय पॉलीटेक्निक डिप्लोमा ( फुल टाईम) में 75 प्रतिशत से उत्तीर्ण हो।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज:–
- हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची।
- संबंधित पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त स्नातक / स्नाकोत्तर परीक्षा की अंकसूची प्रमाण पत्र।
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
- परिचय पत्र (आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र आदि)
How To Apply For Education Department Balodabazar Bhatapara Recruitment 2022
आवेदक स्वयं उपस्थित होकर /स्पीड पोस्ट के माध्यम से एंव कार्यालय ई-मेल आई डी actdbalodabazar11@gmail.com में आवेदन एवं वांछित दस्तावेज को स्कैन करके भेज सकते है। निर्धारित समयावधि पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। उक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करते हुए सम्पूर्ण योग्यताओं की स्वप्रमाणित फोटो कापी संलग्न करना अनिवार्य है। चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको के रेट के आधार पर किया जावेगा।
शिक्षा विभाग बलौदाबाजार भाटापारा भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
शिक्षा विभाग बलौदाबाजार भाटापारा भर्ती 2022 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए विज्ञापन / नोटिफिकेशन को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऐसे ही नौकरी के संबंध में तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।