District Panchayat Sukma Recruitment 2022: छ.ग. शासन के द्वारा संचालित रीपा योजना का संचालन सुकमा जिल में प्रारंभ किया गया है। रीपा योजना का सुचारु रुप से क्रियान्वयन करने के लिये जिले में रीपा सलाहकार की आवश्यकता है। इस लिये “District Engagement Manager” की नियुक्ति हेतु “वॉक इन इन्टरव्यू ” का आयोजन किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 08.12.2022 दिन गुरूवार एवं दिनांक 09.12.2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – District Engagement Manager (E.D.M.)
पदों की संख्या – 01 पद
विभाग का नाम – कार्यालय जिला पंचायत सुकमा (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 08-12-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 09-12-2022
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी शाखा से एम. टेक अथवा एम.बी.ए. होना चाहिए।
वांछित योग्यता / अनुभव:–
- कम्प्युटर का ज्ञान हो।
- माइक्रोसॉफ्ट आफिस का ज्ञान अनिवार्य हो।
- भाषा: हिन्दी, अंग्रेजी का ज्ञान।
- प्रभावशाली लेखन और मौखिक संचार कौशल।
आयु सीमा:–
आवदेक की उम्र 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 25 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
चयन प्रक्रिया:–
नियुक्ति हेतु अंक निर्धारण चयन प्रक्रिया में पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एम.टेक अथवा एम. बी.ए. के प्राप्तांक पर 50 प्रतिशत अंक एव साक्षात्कार पर 50 अंक weightage के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा।
How To Apply For District Panchayat Sukma Recruitment 2022
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन केवल दिनांक 08.12.2022 एवं 09.12.2022 को प्रातः 09:00 बजे से 11:30 बजे तक ही जिला पंचायत में प्रस्तुत करना होगा। पूर्व एवं बाद में प्रस्तुत आवेदनों में विचार नही किया जायेगा।
जिला पंचायत सुकमा भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।