District Legal Services Authority Dhamtari Recruitment 2023: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी (छ.ग.) अंतर्गत संविदात्मक नियुक्ति के रूप में कार्यालय सहायक / क्लर्क, रिसेप्सनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्नांकित रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी में दिनाँक 22.07.2023 के संध्या 05.00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
पदों के नाम –
- कार्यालय सहायक / क्लर्क
- रिसेप्सनिस्ट-सह- डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट)
- कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट)
पदों की संख्या – कुल 03 पद
विभाग का नाम – कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी जिला – धमतरी (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 12-07-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22-07-2023
1.कार्यालय सहायक / क्लर्क पद के लिये:-
वेतनमान क्लास-सी :- संविदा एकमुश्त 15,000 / रू. मासिक)
शैक्षणिक योग्यता –
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
- बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कम्प्यूटर संचालित करने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल होना चाहिये।
- याचिका की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाइपिंग गति की दक्षता होनी आवश्यक है।
- श्रुतलेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिए फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए।
- फाइल रखरखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए।
2.रिसेप्सनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) पद के लिये:-
वेतनमान क्लास-सी:- संविदा एकमुश्त 12,000/ रू. मासिक
शैक्षणिक योग्यता –
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
- उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल की दक्षता होना चाहिए।
- शब्द एवं डेटा प्रसंस्करण क्षमताएं होनी चाहिये।
- दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, मशीनें, स्वीचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
- कम्प्युटर में अच्छी टायपिंग स्पीड की दक्षता होनी आवश्यक है।
2.कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) पद के लिये:-
वेतनमान क्लास-सी:- संविदा एकमुश्त 9,000/ रू. मासिक)
शैक्षणिक योग्यता –
किसी मान्यता बोर्ड से कक्षा पाँचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो। सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण-पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें।
आयु सीमा:–
उम्मीदवार दिनांक 01.01.2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, परंतु 35 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट की अवधि कैलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक के लिये प्रदान की गई है।
How To Apply For District Legal Services Authority Dhamtari Recruitment 2023
विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी (छ.ग.), पिन- 493773 में दिनाँक 22.07.2023 की संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर जमा करना होगा । डाकघर या अन्य माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।