District Court Janjgir Champa Recruitment 2023: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा (छ.ग.) अंतर्गत कार्यालय लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम जांजगीर चांपा में आफिस असिस्टेंट / क्लर्क, रिशेपसनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर (टाइपिस्ट) एवं आफिस प्यून (मुंशी / अटेंडेंट) के निम्नलिखित पदों पर 01 वर्ष की अवधि के लिए संविदात्मक नियुक्ति हेतु पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागिरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थीयों से निर्धारित प्रारूप में आफलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते है, जिसके अनुसार दिनांक 17-08-2023 संध्या 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- आफिस असिस्टेंट / क्लर्क
- रिशेपसनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर (टाइपिस्ट)
- आफिस प्यून (मुंशी / अटेंडेंट)
पदों की संख्या – कुल 03 पद
विभाग का नाम – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय परिसर जिला- जांजगीर चांपा (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13-07-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17-08-2023
1.आफिस असिस्टेंट / क्लर्क पद के लिये:–
वेतनमान – मासिक संविदा वेतन रूपये 20000 /- मात्र इसके अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
नालसा के Modified Scheme 2022 “Legal Aid Defense Counsel Scheme 2022” में उल्लेखित दिशानिर्देशानुसार शैक्षणिक व अन्य योग्यता / पात्रता –
- Educational Qualification: Graduation,
- Basic word Processing skill and the ability to oprate computer and skill to feed data,
- Good Typing speed with proper setting of petion,
- Ability to take dictation and prepare file for presentation in the Courts,
- File mantenance and processing knowledge.
2.रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (टाइपिस्ट) पद के लिये:–
वेतनमान – मासिक संविदा वेतन रूपये 17000/- मात्र इसके अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
नालसा के Modified Scheme 2022 “Legal Aid Defense Counsel Scheme 2022 में उल्लेखित दिशानिर्देशानुसार शैक्षणिक व अन्य योग्यता / पात्रता –
- Educational Qualification: Graduation,
- Excellent verbal and written communication skill,
- Word and data processing abilities.
- The Ability to work telecommunication systems (telephones, fax machines.swithcboards etc). I
- Proficiency with good typing speed.
3.आफिस प्यून आफिस प्यून (मुंशी / अटेंडेंट) पद के लिये:–
वेतनमान – मासिक संविदा वेतन रूपये 12000 / – मात्र इसके अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
शैक्षणिक व अन्य योग्यता/पात्रता कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
नोट ड्राईवर, कुक, माली इलेक्ट्रिशियन, बढई एवं प्लंबर के कार्य अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिता दी जायेगी. जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण – पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो, लेकिन यदि प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना। किसी कारण सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी।
आयु सीमा:–
प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होगें, जिनकी आयु दिनांक 01-01-2023 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
How To Apply For District Court Janjgir Champa Recruitment 2023
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम के पद हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़), पिन कोड नंबर 495668 के पते पर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट कोरियर द्वारा अंतिम तिथि दिनांक 17-08-2023 संध्या 05:00 बजे के पूर्व भेजे जा सकेंगे अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
जिला न्यायालय जांजगीर चांपा भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।