District Court Bilaspur Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला बिलासपुर की में निम्नानुसार आवश्यकता के आधार पर स्टेनोग्राफर (हिन्दी), स्टेनो टायपिस्ट (हिन्दी) एवं बहुत से सहायक ग्रेड तीन के रिक्त पदों पर इस वर्ष भारी मात्रा में सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 13-07-2023 की संध्या 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
- स्टेनोग्राफर
- स्टेनो टाइपिस्ट
- सहायक ग्रेड – 3
पदों की संख्या – कुल 83 पद
विभाग का नाम – कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 29-06-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13-07-2023
1.स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए:-
छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-07. वेतनमान 28700-91300
शैक्षणिक योग्यता-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा मुक्त / अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- छ.ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
- किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
- अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की – डिप्रेशन (Key Depression) प्रतिघंटा होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जावेगी।)
2.स्टेनो टायपिस्ट (हिन्दी) पद के लिए:-
छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-04, वेतनमान 19500-62000
शैक्षणिक योग्यता-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा मुक्त / अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- छ.ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
- किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
- अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रतिघंटा होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जावेगी।)
3.सहायक ग्रेड-तीन पद के लिए:-
छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल- 04, वेतनमान 19500-62000
शैक्षणिक योग्यता-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा मुक्त / अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
- अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रतिघंटा होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जावेगी।)
आयु सीमा:–
समस्त भारतीय नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे, जिनकी आयु 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छ.ग. राज्य के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
How To Apply For District Court Bilaspur Recruitment 2023
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में ही प्रस्तुत किये जायेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 13-07-2023 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर (हिन्दी), स्टेनो टायपिस्ट (हिन्दी) एवं सहायक ग्रेड-तीन (जिस पद हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है) के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर के कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स में डाले जा सकेंगे।
जिला न्यायालय बिलासपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।