District Court Bilaspur Recruitment 2022: नमस्कार दोस्तों, विज्ञापन जारी किया गया है कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-3 के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
पदों का नाम –
- स्टेनोग्राफर (हिंदी)
- स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)
- सहायक ग्रेड-3
विभाग का नाम –
- District Court Bilaspur, Chhattisgarh (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बिलासपुर, छत्तीसगढ़)
पदों की संख्या – 31 ( पदों की संख्या परिवर्तनीय है। )
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 15 जनवरी 2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 25 फरवरी 2022
आयु सीमा –
- समस्त भारतीय नागरिक पात्र होंगे, जिनकी आयु 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छ.ग के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
- छ0ग0 राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रिमीलेयर), महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई हैं, वे छूट यथावत लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार के छूटों को सम्मिलित करने के बाद अधिकमत आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
- आयु संबंधी प्रमाण के लिए हाईस्कूल/ हायर सेकेण्डरी के प्रमाण पत्र मान्य होंगे। जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते हैं, उन्हें संबंधित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उन्हें अनारक्षित वर्ग के के अभ्यर्थी के रूप में मान्य किया जावेगा
शैक्षिक योग्यता एवं वेतनमान
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पद के लिए:
‘किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
छ.ग या म.प्र शीघ्रलेखन तथा मुदलेखन बोर्ड या शासन द्वारा नान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
वेतनमान- 28,420/- से 91,300 /- प्रतिमाह
स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए :
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
छ.ग या म.प्र शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
वेतनमान- 28,420/- से 91,300 /- प्रतिमाह
भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है, उस संवर्ग से उम्मीदवारी की अनुपलबधता की दशा में भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड, रायपुर से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत उसी संवर्ग के पुरुष / महिला उम्मीदवार का चयन किया जावेगा।
सहायक ग्रेड-तीन पद के लिए :
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो
छ.ग या म.प्र शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान
हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।
चयन प्रक्रिया-
- कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों का योग कर अंकों के आधार पर वर्गवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी, जिसमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की चयन सूची एवं वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी। प्रतीक्षा सूची परिणाम घोषित होने की तिथि से एक वर्ष तक प्रभावशील रहेगी। समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरियता तय की जावेगी। जिस अभ्यर्थी को जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
आवेदन शुल्क –
- कोई शुल्क नहीं
नौकरी का स्थान- बिलासपुर छ.ग.)
आवेदन कैसे करें –
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 14-02-2022 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)/ स्टेनोग्राफर (हिन्दी)/सहायक ग्रेड-तीन के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो,
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर के कार्यालय में रखे बॉक्स पर या पंजीकृत डाक/स्पोड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किये जा सकते हैं। दिनांक 14-02-2022 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास, दिव्यांगता आदि से संबंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायांप्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
Official Notification | |
Official Website | districts.ecourts.gov.in |
WhatsApp Group | Joine |