District Bijapur Placement Camp Recruitment for 400 Posts:- जिला बीजापुर छ.ग के न्यूनतम कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण पुरुष आवेदकों को सूचित किया जाता है कि, उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के कुल 400 पदों पर भर्ती की जायेगी।
अतः निर्धारित योग्यताधारी इच्छुक अभ्यार्थी अपने नवीनतम बायोडेटा (CV) न्यूनतम 10वीं, 12वी उत्तीर्ण अंकसूची, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/मतदाता परिचय पत्र, के मूल दस्तावेजों/छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स सहित उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
आयोजक:- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बीजापुर(छ.ग)
दिनांक:- 15.12.2021 दिन बुधवार एवं 23.12.2021 दिन गुरूवार
समय:- प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
नियोजक संस्थान:- security and Intelligence Service India Ltd
प्लेसमेंट कैम्प में भरे जाने वाले रिक्त पदों का विवरण :-
1. कार्यक्रम स्थल व दिनांक- 15.12.2021 (सांस्कृतिक भवन बीजापुर)
पद नाम- सुरक्षा जवान (Security Guard)
पद संख्या- 350
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- 10वी ‘उत्तीर्ण
आयु- 21 से 35
2. कार्यक्रम स्थल व दिनांक- 23.12.2021 सामूदायिक भवन जनपद पंचयात आवापल्ली, विकासखण्ड- उसूर
पद नाम- सुरक्षा सुपरवाइजर (security Supervisor
पद संख्या- 50
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- 12 वी उत्तीर्ण
आयु- 21 से 35
प्लेसमेंट कैम्प निःशुल्क है। केवल पुरूष ही आवेदन कर सकते हैं।
सुविधाऐं:1. चयनित उम्मीदवार को सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, कमांडेट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, आरा, जशपुर में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जिसमें पीटी.डील. औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर, कम्प्यूटर, बैंक सिक्योरिटी. भारतीय पुरातत्व विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदाय करके सिक्योरिटी इंटेलिजेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के 2200 कार्य स्थलों पर 65 वर्ष तक पर्मानन्ट नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी
2. वेतन में बढोत्तर समय समय पर बोनस, वार्षिक अथवा अर्धवार्षिक, सरकारी पेंशन- 10 वर्ष की सेवा पूरा करने पर, पी.एफ-ज्वाइन करते ही पहले महीने से मुफ्त मेडिकल सुविधा- कर्मचारी एवं उसके पूरे परिवार को, दुर्घटना बीमा- 1 लाख से 6 लाख रू. तक, सेवा योजना- कर्मचारी की असमय मौत होने पर उनके परिवार को एक लाख रू. या उससे अधिक का रकम 72 घंटे के अंदर उपलब्ध कराया जाता है।
कार्य स्थल :1. चयनित उम्मीद्वार को प्राथमिकता के अनुसार ए.टी.एम. काउन्टर, बैंक, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल आदि स्थलों पर ड्यूटी दी जा सकती है।
प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर उपस्थित होने वाले आवेदकों के लिए आश्वयक निर्देश :-
कोविङ-19 महामारी के संक्रमण के नियंत्रण हेतु मास्क लगाकर आना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
इसके अथवा अन्य भर्ती विज्ञापनों से संबंधित जानकारी हेतु जिला बीजापुर के वेबसाईट https://bijapur.gov.in या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर अथवा 9399940154, 6260276343 मो. नं. में संपर्क कर सकते है।