पर्यवेक्षकों के 200 पदों पर खुली सीधी भर्ती:- सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति हेतु विज्ञापन महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) के रिक्त 200 पदों पर नियुक्ति के लिये चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जावेगी । पर्यवेक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिये छत्तीसगढ़ के मूल निवासी केवल महिला उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित कर परीक्षा का आयोजन किया जावेगा।
सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस रिक्ति के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें।
1. परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि-23.01.2022 दिन रविवार ।
2. ऑन लाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि-03.12.2021 |
3. ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि-30.12.2021 (रात्रि 11:59 बजे तक)
4. पदनाम एवं श्रेणी – पर्यवेक्षक, तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) केवल महिलाओं के लिए
5. वेतनमान – 5200-20200 ग्रेड वेतन 2400/-(मैट्रिक्स वेतन लेवल 06)
पदों नाम एवं वेतनमान :
- पर्यवेक्षक, 5200-20200/- | ग्रेड वेतन 2400/-
मैट्रिक्स वेतन लेवल 06
डिटेल में जानने के लिए नोटिफिकेशन अवश्य डाउनलोड करें
यह नियुक्ति माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में रिट पिटिशन क्रमांक 591/2012, 592/2012, 593/2012, 594/2012, में पारित किये जाने वाले अंतिम आदेश/निर्णय के अध्याधीन होगा एवं माननीय न्यायालय के अंतिम आदेश/निर्णय के अनुसार विज्ञापित किये गये पदों की वर्गवार रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता
विस्तृत विज्ञापन परीक्षा पाठ्यक्रम तथा परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन की विधि, परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि, परीक्षा संचालन संबंधी अन्य जानकारी व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है ।
दोस्तों यह एक विस्तृत विज्ञापन है सभी जानकारी आपको 3 तारीख को प्रदान किया जाएगा जिसमें पर परीक्षा योजना क्वालीफिकेशन एज लिमिट आवेदन करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी प्रदान किया जाएगा हमारे साथ जुड़े रहे आपको जानकारी मिल जाएगी ।