यदि आप एक बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये है हम आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन से डिपार्टमेंट में रोजगार का अवसर खुला हुआ है तो आइए जान लेते है ।
CSPGCL या chhattisgarh state power generation company limited ने छत्तीसगढ़ बिजली विभाग के रिक्त पदों पर कुल 36 भर्ती निकाली है जिसमे की तीन प्रकार के अलग अलग पद निर्धारित किये है जिनके लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई है ।
जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण नीचे है –
पद नाम रिक्त पद
खनन सरदार 31
ओवर मैन 04
Short firer 01
इन पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे है जिसकी शुरुआत 23 फरवरी 2021 से ही हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2021 तक कि है तो यदि आप भी बिजली विभाग के इस भर्ती का लाभ उठाना चाहते है तो 23 मार्च से पहले आवेदन कर दे
इस भर्ती के लिए आवेदन offline लिए जा रहे जिसके लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तक कि रखी गई है ।
Offline आवेदन आप स्पीड पोस्ट निम्नलिखित पत्ते पर कर सकते है –
To
The chief engineer (HR)
Chattisgarh state power generation limited
Shed no. – 39,
विद्युत सेवा भवन परिसर डंगनिया, रायपुर( C.G) 492013
मानदेय
सभी रिक्त पदों के लिए समान मानदेय होगा यानी आप किसी भी पोस्ट पर जाएंगे आपको मानदेय 37,674 रुपये दिए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
- यदि आप खनन सरदार के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ certificate की आवश्यकता पड़ेगी जो निम्नलिखित है –
Valid mining sirdarship certificate of compelency issud by DGMS (higher) DGMS, valid certificate holder as also eligible.
- यदि आप over man के लिए आवेदन करना चाहते है तो भी आपको कुछ certificate की जरूरत पड़ेगी जो निम्न है –
Diploma in mining engineering of 03 years duration from rcognised institute with experience in the field of coal mining, valid gas testing certificate, valid first aid certificate, overman’s competency certificate obtain from DGMS.
- यदि आप short firer के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ certificate की जरूरत पड़ेगी जो नीचे है –
Diploma in mining engineering with experince in the field of coal mining. Overman’s compelency certificate obtained from DGMS
उक्त में दिए गए certificate यदि आपके पास है और आप इच्छुक है तो आप 23 march 2021 तक आवेदन कर सकते है।
आवेदन शुल्क
Gen- OBC के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क है और SC/ST/PWD वाले के लिए 500 रुपये रखा गया है।
तो यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते तो आपके भविष्य की कामना करते हैं ।