Commercial Court Raipur Recruitment 2023: कार्यालय न्यायाधीश, कॉमर्शियल कोर्ट, जिला स्तर नवा रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर की स्थापना में निम्नानुसार सहायक प्रोग्रामर, शीघ्रलेखक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, टायपिस्ट / सेल अमीन के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 30/06/2023 की संध्या 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
- सहायक प्रोग्रामर
- शीघ्रलेखक (बैकलॉग)
- डाटा एन्ट्री आपरेटर
- सहायक श्रेणी -3 (टायपिस्ट / सेल अमीन )
पदों की संख्या – कुल 06 पद
विभाग का नाम – कार्यालय : न्यायाधीश, कमर्शियल कोर्ट (जिला स्तर ) रायपुर
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 19-06-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30-06-2023
1.सहायक प्रोग्रामर पद हेतु:-
वेतमान – रूपये 19300 34800 + 4300 ग्रेड वेतन
शैक्षणिक योग्यता –
यूनिक्स / ओपन सोर्स सॉफ्वेयर / विन्डोज एन.टी. में कार्य करने के अनुभव के साथ निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान या संबंधित विषय में एम.सी.ए. / एम.एस.सी./बी.ई./बी.टेक डिग्री या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि के साथ D.O.E. से ‘A’ लेवल कोर्स या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पी.जी.डी.सी.ए. तथा प्रोग्रामिंग/सॉफ्वेयर डेव्लपमेंट में तीन वर्ष का अनुभव।
2.शीघ्रलेखक (बैकलॉग) पद हेतु:-
वेतमान – रूपये 5200 – 20200 + 2800 ग्रेड वेतन
शैक्षणिक योग्यता –
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
छ.ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा 100 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं 30 शब्द प्रतिमिनट की गति से मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर में डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इन्टरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
3.डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद के लिए:-
छत्तीसगढ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल-06 (रूपये 25300-80500)
शैक्षणिक योग्यता-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र तथा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पी.जी.डी.सी.ए. की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र।
4.सहायक श्रेणी-3 (टायपिस्ट, सेल अमीन ) पद के लिए:-
छत्तीसगढ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल-04 (रूपये 19500-62000)
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए । किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (D.C.A.) की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
आयु सीमा:–
प्रत्येक अभ्यर्थी पात्र होगें, जिनकी आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छ.ग. के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
How To Apply For Commercial Court Raipur Recruitment 2023
आवेदन पत्र दिनांक 30/06/2023 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद सहायक प्रोग्रामर, शीघ्रलेखक, डाटा एन्ट्री आपरेटर, टायपिस्ट एवं सेल अमीन के पद नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, न्यायाधीश, कॉमर्शियल कोर्ट (जिला स्तर), द्वितीय तल, योजना भवन, सेक्टर 19, नया रायपुर (छ.ग.) पिन कोड नंबर 492002 के कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स पर डाले जा सकेगें।
पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट / कोरियर या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 30/06/2023 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया।
कमर्शियल कोर्ट रायपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।