अनुसूचित जाति, जनजाति एंव अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए “राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019” अंतर्गत एस.एस.सी., बैकिंग, रेल्वे एवं व्यापम जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु वर्ष 2022-23 में नारायणपुर में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेकर परीक्षा की तैयारी करने इच्छुक पात्र अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। चयनित अभ्यार्थियों को नारायणपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत हास्टल में आवास, लाईब्रेरी, समाचार पत्र पत्रिका आदि सुविधाए निःशुल्क उलब्ध कराई जाती है।
कुल स्वीकृत सीट | 100 (ST-50, SC-30, OBC-30) महिलाओं के लिए 33% सीट आरक्षित होगी। |
प्राक्चयन परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 26.04.2022 समय 5.30 बजे तक |
प्राक्चयन परीक्षा का दिनांक | पृथक से जारी किया जायेगा। |
आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास नारायणपुर के कक्ष कमांक 94, 95 में अंतिम तिथि तक जमा किया जा सकता है।
इस योजना का लाभ लेने हेतु दिनांक 26.04.2022 तक कार्यालय कलेक्टर, आदिवासी विकास शाखा, जिला नारायणपुर के कक्ष कमांक 94, 95 मे आवेदन जमा करना होगा।
Facebook Page | CG Job Alert |
Telegram Group | Join |
Join WhatsApp | Join |
विस्तृत जानकारी हेतु जिला नारायणपुर की वेबसाईट www.narayanpur.cg.gov.in से राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019″ विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर एवं निर्धारित आवेदन पत्र प्रारूप (Download) कर सकते है।