CMHO Korba Health Department Recruitment 2022: संयुक्त संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छ.ग. रायपुर के पत्र कमांक / एनएचएम / एच.आर. /2022/ एन.एस.-1637 / 3703 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 24.02.2022 द्वारा पन्द्रहवें वित्त आयोग सत्र 2021-22 हेतु Health Grants के अधीन शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं (UHWC) कोरबा में मानव संसाधन की संविदा भर्ती हेतु दिये गये निर्देश के परिपालन में निम्न तालिका अनुसार रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्याताधारी (शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है) अभ्यर्थियों हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा में आयोजित किया गया है। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों की संख्या – 76 पद
विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ:–
- पंजीयन हेतु निर्धारित समय – सुबह 9.00 बजे से अप.12.00 बजे तक
- पात्र/अपात्र सुची का प्रकाशन – अप. 3.00 बजे तक
- दावा आपत्ति हेतु समय – अप. 03.00 से सायं 04.00 बजे तक
- दावा आपत्ति निराकरण – सायं 04:30 बजे से
वॉक-इन-इन्टरव्यू/कौशल परीक्षा – दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात् 5:00 बजे से अथवा आवश्यकतानुसार / आवेदनों की संख्या अधिक होने की स्थिति में/ अपरिहार्य कारणों से चयन समिति के निर्णयानुसार दावा आपत्ति/ साक्षात्कार/ कौशल परीक्षा हेतु अलग तिथि निर्धारित किया जा सकेगा, जिसकी सूचना कार्यालयीन सूचना पटल / विभागीय वेबसाईट https://korba.gov.in में दी जावेगी।
आयु सीमा:–
01 जनवरी 2022 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु तथा 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु होना चाहिए, आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2022 की स्थिति में की जावेगी।
1.स्टाफ नर्स पोस्ट के लिए:-
वेतन – 16,500/-
शैक्षिक योग्यता – बी.एससी. नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग 02-सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी (जीएनएम) सीजी नर्सिंग काउंसिल पंजीकरण के साथ (प्राथमिकता के क्रम के आधार पर तैयार अंतिम मेरिट सूची। उच्च माध्यमिक परीक्षा 10 + 02 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
2.एम.पी.डब्ल्यू (M.P.W) के लिए:-
वेतन – 14,000/-
शैक्षिक योग्यता – 12 वीं जीव विज्ञान विषय।बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में एक वर्षीय डिप्लोमा या छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल में पंजीकृत राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से समकक्ष प्रशिक्षण
3.कनिष्ठ सचिवालय सहायक (junior secretariat assistant) के लिए:-
वेतन – 12,000/-
शैक्षिक योग्यता – कम से कम 1 साल के कंप्यूटर के साथ 12वीं पास
4.कक्षा 4 (class 4) के लिए:-
वेतन – 10,000/-
शैक्षिक योग्यता – 10 वीं उत्तीर्ण
आवेदन शुल्क – विकलांग / अ.जा./अ.ज.जा./ महिला के लिए 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 200 एवं अनारक्षित वर्ग के लिए 300 निर्धारित किया गया है।
How To Apply For CMHO Korba Health Department Recruitment 2022
वॉक-इन-इंटरव्यु के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता सूची अनुसार कौशल परीक्षा / साक्षात्कार द्वारा ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण किया जायेगा। पंजीयन हेतु संलग्न आवेदन पत्र प्रारूप में ही निर्धारित दिनांक एवं समय में ही स्वीकार किये जायेंगे, तत्पश्चात किसी का भी पंजीयन या आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेगे। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा में उपस्थित होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / व्यय देय नही होगा।
आवेदन निर्धारित प्रारूप मेंआवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रजगामार रोड, जिला-कोरबा छ.ग. में स्वयं उपस्थिति होकर किये जावेगे।।
सी.एम.एच.ओ कोरबा स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक :-
सी.एम.एच.ओ कोरबा स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2022 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए विज्ञापन / नोटिफिकेशन को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऐसे ही नौकरी के संबंध में तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।