Chief Medical and Health Officer Bemetara Recruitment 2022: संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020) में दिये गये प्रावधानों एवं अर्हता अनुसार जिला स्तरीय सीधी भर्ती के रिक्त पदों भेषजज्ञ वर्ग-दो (फार्मासिस्ट ग्रेड-02), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला), ड्रेसर वर्ग-एक, ड्रेसर वर्ग-दो, लैब असिस्टेंट पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
पदों के नाम –
- भेषजज्ञ वर्ग-दो (फार्मासिस्ट ग्रेड-02)
- ड्रेसर वर्ग-एक
- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “पुरुष”
- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ”महिला”
- लैब असिस्टेंट
- ड्रेसर वर्ग-दो
पदों की संख्या – कुल 70 पद
विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा (छ.ग)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 10-06-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30-06-2022
1.भेषजज्ञ वर्ग-दो (फार्मासिस्ट ग्रेड-02) पद के लिए:–
वेतन – 25300-80500 लेवल-6
शैक्षिक योग्यता –
- फार्मेसी कौंसिल से पंजीकृत औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा; एवं समकक्ष डिग्री तथा छत्तीसगढ़ फार्मेसी कौंसिल से जीवित पंजीयन।
- छ.ग शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र कमांक / एफ 20-4/2014 / आ.प्र./ 1-3 नया रायपुर दिनांक 27.09.2014 अनुसार | केवल OL. BL. HH दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होंगे।
2.ड्रेसर वर्ग-एक पद के लिए:–
वेतन – 193500-62000 लेवल-4
शैक्षिक योग्यता –
- 10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिये
- आर्थोपैडिक-कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये और छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिये।
- छ.ग शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक / एफ 20-4/2014/आ.प्र. / 1-3 नया रायपुर दिनांक 27.09.2014 अनुसार केवल OL, HH दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होंगे।
3.ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “पुरुष” पद के लिए:–
वेतन – 22400-71200 लेवल-5
शैक्षिक योग्यता –
- जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
- प्रशिक्षण केन्द्र से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में 1 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण, जिसे राज्य शासन द्वारा मान्यता दी गई हो, उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना चाहिये।
- छ.ग शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र कमांक/एफ 20–4/2014/आ.प्र. / 1-3 नया रायपुर दिनांक 27.09.2014 अनुसार केवल OL, OA दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होंगे।
4.ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ”महिला” पद के लिए:–
वेतन – 18000-56900 लेवल-3
शैक्षिक योग्यता –
- जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 माह/24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पंजीयन होना चाहिये
- छ.ग शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक / एफ 20-4/2014/आ.प्र./1-3 नया रायपुर दिनांक 27.09.2014 अनुसार केवल OL, OA दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होंगे।
5.लैब असिस्टेंट पद के लिए:–
वेतन – 19500-62000 लेवल-4
शैक्षिक योग्यता –
- 10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिये
- छ0ग0 शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक / एफ 20-4/2014 / आ.प्र./ 1-3 नया रायपुर दिनांक 27.09.2014 अनुसार केवल OL, OA, OAL, BL, HH दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होंगे।
6.ड्रेसर वर्ग-दो पद के लिए:–
वेतन – 18000-56900 लेवल-3
शैक्षिक योग्यता –
- किसी मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
- छ.ग शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र कमांक / एफ 20-4/2014/आ.प्र./ 1-3 नया रायपुर दिनांक 27.09.2014 अनुसार केवल OL, HH दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होंगे।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष ( छ.ग. के स्थानीय निवासी के लिये) होनी चाहिये। आयु सीमा में छूट के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश, नियम, आदेश यथासंशोधित लागू होगें ।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट पत्र कमांक 3-2/2015/1-3 रायपुर दिनांक 30.01.2019 के द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक छूट प्रदान की गई है उक्त निर्देश लागू होंगें।
आयु संबंधी प्रमाण हेतु हाईस्कूल (10वीं) के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जिसमें जन्मतिथि का उल्लेख हो, मान्य होगा। जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते हैं, उन्हें संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
How To Apply For Chief Medical and Health Officer Bemetara Recruitment 2022
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-बेमेतरा (छ.ग) के पते पर भारतीय डाक के माध्यम से रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के द्वारा ही प्रेषित स्वीकार्य होगा। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद (पदनाम लिखें) हेतु आवेदन लिखना अनिवार्य है। व्यक्तिगत व निजी डाक सेवा के माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 30.06.2022 (कार्यालयीन समय 05.30 बजे) तक है। अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदन केवल शासकीय रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार किये जायेंगे, अन्य माध्यमों जैसे :- लोकल डाक, सीधे कार्यालय में आवेदन, कोरियर के माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र एक बंद लिफाफे में होना चाहिए, बंद फिलाफे के ऊपर साफ अक्षरों में आवेदित पद का नाम व संवर्ग का उल्लेख हो एवं आवेदक अपने पत्र व्यवहार का पता अवश्य अंकित करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।