Chhattisgarh Placement Camp 2022

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला आठवीं दसवीं बारहवीं कॉलेज पास कर सकते हैं आवेदन | Chhattisgarh Placement Camp 2022

राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा जिला- सुकमा (छ.ग.) द्वारा आठवीं दसवीं बारहवीं कॉलेज पास के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है इस प्लेसमेंट कैम्प में नीजि क्षेत्र के नियोजक Shemrock Primary School Sukma & Mother Teresa High School sukma द्वारा स्कुल में निम्नानुसार पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती की जायेगी।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से नीजि क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक युवक / युवतियों अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।

पदों की संख्या – 15 पद

पदों के नाम  

प्राइमरी टीचर, अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, केयर टेकर, ऑफिस अटेंडेंट, सिक्यूरिटी गार्ड, फिजिकल एजुकेशन टीचर, असिस्टेंट टीचर मैथ्स + साइंस    

विभाग का नाम – राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा जिला- सुकमा (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

सुकमा (छ.ग.) में दिनांक 11.04.2022 दिन सोमवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक निम्नानुसार पदों पर भर्ती करने हेतु एक दिवसीय प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

पदनामरिक्तियों की संख्याशैक्षिक योग्यतावेतन
प्राइमरी टीचर 05स्नातक / स्नातकोत्तर  वेतन 7 हजार से 15 हजार
अकाउंटेंट 01बी कॉम / एम कॉम वेतन 7 हजार से 12 हजार 
कंप्यूटर ऑपरेटर 0212 वीं / स्नातक/ डीसीए / पीजीडीसीए वेतन 7 हजार से 12 हजार
केयर टेकर 02आठवीं पास वेतन 4 हजार से 6 हजार 
ऑफिस अटेंडेंट 0110 वीं पास 7 हजार 
सिक्यूरिटी गार्ड 0110 वीं पास 6 हजार 
फिजिकल एजुकेशन टीचर 017 हजार बीपीएड  पास 
असिस्टेंट टीचर मैथ्स + साइंस 017 हजार 12 वीं / स्नातक / डी एड / बी एड 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Apply For Chhattisgarh Placement Camp 2022

कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा द्वारा कलेक्टोरेट परिसर (रोजगार कार्यालय ) जिला सुकगा (छ.ग.) में दिनांक 11.04.2022 दिन सोमवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक उपस्थित होना है ।

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक :-

Official NotificationPDF
Telegram GroupJoin
Join WhatsAppJoin

प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर उपस्थित होने वाले आवेदकों के लिए आवश्यक निर्देश: कोविड- 19 महामारी के संक्रमण के नियंत्रण हेतु फेस मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *