Chhattisgarh Government General Administration Department Recruitment 2022: माननीय मुख्यमंत्रीजी की अध्यक्षता में आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद् की बैठक दिनांक 27 अगस्त, 2019 में निर्णय लिया गया था कि “विशेष पिछड़ी जनजाति” के सभी शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वे कराकर उनकी पात्रतानुसार नियुक्ति की कार्रवाई की जाए।”
उक्त निर्णय के अनुपालन में आपके जिले में “विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं की जिलेवार सूची के अनुसार कुल संख्या 9623 है। (छायाप्रति संलग्न)
पदों के नाम:– तृतीय / चतुर्ष श्रेणी
पदों की संख्या:– कुल 9623 पद
विभाग का नाम:– छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला – रायपुर
जिला-बिलासपुर/ मुंगेली / राजनांदगांव / कोरिया / कबीरधाम/कोरबा / सरगुजा / जशपुर/ बलरामपुर / रायगढ़ / गरियाबंद / धमतरी / कांकेर/ महासमुन्द / नारायणपुर/ सूरजपुर / बलौदाबाजार छत्तीसगढ़।
अतः जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर “विशेष पिछड़ी जनजाति” के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भरती के रिक्त पदों के विरूद्ध भरती करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
उक्त के संबंध में वित्त विभाग के कम्प्यूटर क्रमांक 2022-01-00160 दिनांक 20.05.2022 द्वारा सहमति प्रदान की गई है।
छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला पंचायत लेखापाल भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला पंचायत लेखापाल भर्ती 2022 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए विज्ञापन / नोटिफिकेशन को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऐसे ही नौकरी के संबंध में तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।