Chhattisgarh Free Driving Training 2023: जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों (लर्निग लाइसेंस धारी) को निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें इस वर्ग के इच्छुक बेरोजगार और बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वालो उक्त वर्ग के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून 2023 तक है।
यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगा तथा आवास-भोजन की व्यवस्था के लिए कोई भी शुल्क नहीे लिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवक-युवतियों को छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च के माध्यम से टू व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने के लिए आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसयी सहकारी विकास समिति, मर्यादित रायपुर द्वितीय तल, कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 34 में कार्यालयीन समय में आवेदन जमा कर सकते है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-4915063 पर संपर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।