Chhattisgarh Forest Extension Assistant Recruitment 2023: कांकेर वन वृत्त के अधीन वन मण्डलों में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना एवं वन विभाग के अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के संचालन एवं वन विस्तार कार्य हेतु फॉरेस्ट्री / एग्रो फॉरेस्ट्री/ वाईल्ड लाईफ सांइस में एम.एस.सी./बी.एस.सी. योग्यताधारी को दैनिक / मासिक पारिश्रमिक दर पर वन विस्तार सहायक में रखने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 27.04.2023 को ऑनलाइन Walk in Interview (चल साक्षात्कार) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – वन विस्तार सहायक
पदों की संख्या – कुल 02 पद
विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य वन संरक्षक, कांकेर वृत्त, कांकेर (छत्तीसगढ़)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 05-04-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27-04-2023
शैक्षिक योग्यता:–
- आवेदन करने के लिए आवेदक के पास वानिकी / कृषि वानिकी / वन्यजीव विज्ञान में प्रथम श्रेणी में एमएससी होना चाहिए।
- कंप्यूटर माइक्रोसॉफ्ट जेटसी का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु 01.01.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
वेतन:–
एक माह में 26 दिवस की कार्यावधि के लिए उक्त तालिका अनुसार शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एम. एस. सी. योग्यताधारी के लिए (24000/- 26 दिवस) लगभग 920/- प्रति दिवस (अधिकतम 24,000/- प्रतिमाह) तथा बी.एस.सी. योग्यताधारी के लिए (21000/- 26 दिवस) लगभग 808/- प्रति दिवस (अधिकतम 21,000/- प्रतिमाह) निर्धारित है।
How To Apply For Chhattisgarh Forest Extension Assistant Recruitment 2023
साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ समस्त मूल प्रमाण पत्र / मूल प्रमाण पत्र की स्व हस्ताक्षरित छाया प्रतियाँ, 01 पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो तथा आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ नियत तिथि 27.4.2023 को प्रातः 9.30 बजे तक कार्यालय मुख्य वन संरक्षक कांकेर वृत्त कांकेर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
छत्तीसगढ़ वन विस्तार सहायक भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।